भारत सरकार भी किसानों को मोते अनाज उप जाने पर दे रही है । मोटे अनाज में भरपूर बत्रा में पाया जाता है पोषक तत्व। जो शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी है।

ट्रक ड्राइवर खनन अधिकारी पर लगाने लगा पैसा मांगने का आरोप। खनन अधिकारी ने कहा ड्राइवर द्वारा लगाया गया आरोप निराधार ।कार्रवाई के दर से लग रहा है आरोप।

तमकुहीराज पुलिस सर्किल क्षेत्र के थाना सेवरही की पुलिस ने चोरी की तीन बाइक व गांजा के साथ रविचन्द उर्फ सोनू पुत्र सीताराम निवासी मचहा थाना सिरसिया जनपद बेतिया बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। यहां बतादे की सेवरही उप नगर से लगातार बाइकों की चोरी हो रही हैं, और नगर के नागरिक सेवरही पुलिस के कार्यशैली को लेकर सवाल उठा रहे। इसी बीच पुलिस के इस बरामदगी से उसे कुछ राहत महसूस कर रही है।

पूरे जिले में देखने को मिल रही है खुशी की लहर। या पुरस्कार गंगा संरक्षण कार्य करने के लिए दिया जाता है।

तमकुहीराज पुलिस सर्किल के थाना पटहेरवा पुलिस ने गैंगेस्टर एक में निरुद्ध शहनवाज सिद्दीकी पुत्र रफीउल्लाह सिद्दीकी निवासी बसंतपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

तमकुहीराज हाइवे चौराहे पर प्रति दिन लगने वाले जाम से आम आदमी परेशान हो चुका हैं। यहां जाम में अक्सर गम्भीर स्थिति में घायल या फिर गम्भीर मरीजों को ले जाने वाले एम्बुलेंस फसते रहते हैं। लेकिन यहां अवैध रूप से लगवे वाले ठेला व टैम्पू को हटाने से पुलिस परहेज करती हैं। आज शुक्रवार को हद तब हो गयी जब जाम में एक साथ दो एम्बुलेंस फस गये।

Transcript Unavailable.

तमकुहीराज तहसील सभागार में फाजिलनगर विधानसभा के आंशिक बूथों की समीक्षा बैठक में तहसीलदार चंदन शर्मा ने मतदाता सूची के संसोधन के शिथिलता पर सभी बीएलओ पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तय तिथि तक काम पूरा करने का निर्देश दिया। और यह स्पष्ट किया कि जिस भी बीएलओ का काम संतोष जनक नहीं होगा उसपर करवाई की जाएगी। यहां यह जानना जरूरी है कि गुरुवार को जिन पांच सुपरवाइजरों के क्षेत्र का काम संतोष जनक नहीं था। उन पांच सुपरवाइजरों का वेतन रोकने के साथ ही तहसीलदार ने नोटिस थमाया था।

दी यूनाइटेड सुगर मिल सेवरही द्वारा गन्ना किसानों को पर्ची समय से उपलब्ध नहीं कराने के कारण किसान अपनी गन्ने की उपज को औने पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं। किसानों ने मांग किया है कि मिल प्रशासन द्वारा किसानों को समय से पर्ची उपलब्ध कराया जाय जिससे किसान समय से खेत में रवि फसल की बुआई कर सके।

Transcript Unavailable.