पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कुछ नहीं आया। पुलिस ने बिसरा सुरक्षित रखा। लैब में होगी जांच

बेसिक शिक्षा विभाग में सात साल पूर्ण करने वाले शिक्षकों की काउंसिलिंग शासन के निर्देश पर कल बीआरसी कार्यालय दुदही पर सम्पन्न होगी। उक्त जानकारी बीईओ देवमनि प्रसाद ने दिया है।

थावे कप्तानगंज रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन कम होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने रेल प्रशासन से मांग किया है कि थावे - कप्तानगंज रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बढ़ाया जाए। जिससे लोगों को यात्रा करने में सहूलियत मिल सके।

नगर पंचायत दुदही कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष शायदा खातून की अध्यक्षता में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर पंचायत के सभी वार्डों में स्वच्छता के उद्देश्य से स्वच्छता जन जागृति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान आलम व सभी वार्डों के सभासद एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

नगर पंचायत दुदही के वार्ड संख्या 10 स्थित श्री शितला माता मंदिर के पास लगा सोडियम लैब खराब है। जिससे मंदिर परिसर में अंधेरा छाया कर रहा है।

नवसृजित नगर पंचायत दुदही के पेयजल लिए व्यवस्था योजना के तहत प्रदेश सरकार ने 199.47 लाख की धनराशि अवमुक्त कर इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इस धनराशि से नगर पंचायत दुदही में पेयजल की व्यवस्था होने से लोगों की समस्याएं दूर होगी।

तमकुहीराज, कुशीनगर। तमकुहीराज पुलिस सर्किल के थाना बरवापट्टी की पुलिस टीम काफी दिनों से फरार चल रहे वारंटी रामायन पुत्र भंगी निवासी अमवाखास टोला पिपरही थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर विधिक करवाई शुरू कर दी हैं।

तमकुहीराज, कुशीनगर। तमकुहीराज पुलिस सर्किल के थाना पटहेरवा की पुलिस टीम ने तस्करी कर ले जाये जा रहे नौ राशी गौवंशों को मुक्त करते हुए दो पशु तस्करों अवधेश कुशवाहा पुत्र गंगा कुशवाहा निवासी कोईलसवा बई टोला थाना बघौच घाट जनपद देवरिया व मनोज कुमार यादव पुत्र स्व0 सुनेसर यादव निवासी मठिया सहदुल्लेपुर थाना गोपालगंज जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर विधिक करवाई शुरू कर दी हैं।

कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र में संचालित गन्ना लदे मानकों के विपरीत ट्राला दुर्घटना की वजह बना। टेकुआटार स्थित लहवारी मोड़ पर ट्राला ओवरटेक के दौरान दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक चालक घायल हो गए। एक बाइक चालक गन्ना लदी ट्राला के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया तो दूसरा बाईक चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने घायल को ट्राले के नीचे से निकल एम्बुलेंस की मद्द से अस्पताल भेजवाया। डीएम द्वारा सख्त निर्देश के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मानकों के विपरीत निर्मित अवैध ट्रालो पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहे। इस अवैधट्रालो के कारण रामकोला थानाक्षेत्र के टेकुआटार लहवारी मोड़ के पास हादसा हो गया। रामकोला त्रिवेणी चीनी मिल की गन्ना लदी ट्राला गोबरही की तरफ से आरहा था। जिसे ओवरटेक करने के दौरान मोड़ पर ही दो बाईक आपस में टकरा गया। जिसमे एक बाईक चालक टेकुआटार बड़वा छापर निवासी धर्मेंद्र राजभर पुत्र गोगा राजभर को हल्की चोटे आई मौका देखते हुए धर्मेंद्र राजभर फरार हो गया। तो वहीं दूसरा बाईक चालक कप्तानगंज निवासी राजकुमार गन्ना लदा ट्राला के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको स्थानीय लोगो की मदद से एंबुलेंस द्वारा रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां राजकुमार की हालत चिंताजनक बनीं हुई है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बाईकों को कब्जे में लेते हुए। गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राला को भी स्थानीय लोगों के साथ पुलिस साइड में कराती हुई ट्रैक्टर की चाभी कब्जे में ले ली और कार्यवाही में जुटी हुई है। रामकोला थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया दो बाइको की आपस मे एक अनियंत्रित होकर ट्राले के निचे गिरा जिससे वह घायल हो गया पुलिस आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई हैं।

तमकुहीराज, कुशीनगर। तमकुहीराज हाइवे चौराहे पर लगे लम्बा जाम में दो एम्बुलेंस तीस मिनट तक फसे रहे। स्थानीय लोगों का आरोप हैं कि फोरलेन के सर्विस रोड पर ठेला व टैम्पू वाले हमेशा सड़क पर खड़े रहते हैं, जिससे यह जाम लगता है। और लोगो को दिक्कतें होती है।