कुशीनगर कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के कैलाश शाही इंटर कॉलेज वरवा बाबू कुशीनगर तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार शाही ने बच्चों में अनुशासन का संदेश दिया इस एवं बताया की अनुशासन हमारे जीवन का सबसे बड़ा मंत्र है कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य व्याश कुमार गौड़ ने किया। समापन के दौरान शिवदयाल ने बच्चों को स्काउट का मंत्र दिया  समाज सेवा होता है स्काउट से बच्चों में आत्मनिर्भरता आत्म सम्मान एवं सहयोग की भावना का विकास होता है प्रशिक्षिक राहुल गौड़ रितेश शिव कुमार ओझा कामेश्वर उपाध्याय आनंद कुमार ज्योति राव स्नेहा तिवारी आंचल आदि शिक्षक उपस्थित रहे

डूडा कुशीनगर द्वारा संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वरोजगार कार्यक्रम व एसएचजी बैंक लिंकेज के लाभार्थियों के लिए उद्यमिता विकास हेतु 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सीबीआई - आरएसईटीआई के तत्वाधान में शुभारंभ हुआ है।

आठ अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। उनके प्रमाणपत्रों की जांच के बाद जनपदीय समिति की ओर से आठ जनवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

स्काउट गाइड को दिया गया प्रशस्ति पत्र

आज दिनाक 13/ 12 /2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरनेबुल बूथो को चिन्हित किये जाने से सम्बन्धित सेक्टर आफिसर तथा सेक्टर पुलिस आफिसर का प्रशिक्षण उप जिलाधिकारी न्यायिक पडरौना / सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मो० जफर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में वरनेबुल बूथों के बारे में विस्तार से सभी लोगो को बताया गया साथ ही अवगत कराया गया है कि भयमुक्त एवम निष्पक्ष चुनाव के दृष्टिगत ऐसे बूथों को चिन्हित किया जाना है जहां पर मतदाताओ को मतदान से डरा धमकाकर रोका गया हो या रोका जा रहा हो। ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित किया जाना है। तथा उनकी सूची सेक्टर आफिसर तथा पुलिस सेक्टर आफिसर द्वारा बूथावार तैयार किया जाना है। इस सम्बंध में 329 खड्डा 330 पडरौना, 331 तमकुहीराज, 332 फाजिलनगर का प्रशिक्षण कराया गया तथा दिनांक 14.12.23 को 333 कुशीनगर 334 हाटा, 335 रामकोला तथा रिर्जव सेक्टर आफिसर प्रशिक्षण कराया जाएगा। उक्त के अतिरिक्त प्रशिक्षण जिला निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक कमाल असगर रिजवी, मुरलीधर शुक्ला वरिष्ठ सहायक तथा शशि मद्धेशिया कम्पयूटर सहायक उपस्थित रहे।

कुशीनगर बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज में हुआ था प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सक्रिय टीबी खोज अभियान के चार दिनों में जनपद में हुआ 258864 व्यक्तियों की स्क्रीनिं 2116 सम्भावित व्यक्तियों की हुई बलगम की जाँच,जिसमे 64 हुये धनात्मक