Transcript Unavailable.
तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के एपी तटबंध एवं बिरवट कोहवलिया से बांक खास, सिसवा नहर तक अवैध रूप से खनन कर ट्रकों से ले जाई जा रही बालू से ट्रकों की लंबी लाइन से सड़क पर लंबी जाम लग रही हैं, जिससे आम लोगों एवं राहगीरों को इस मार्ग से गुजरना काफी महंगा साबित हो रहा हैं। यह स्थिति प्रतिदिन की हैं जीससे किसानों को खेती के काम के लिए कृषि यंत्रों, ट्रैक्टर आदि को ले जाने में दिक्कतें हो रही और काफी समय लग रहा। स्थानीय लोगों की माने तो खनन के लिए जिस भूमि का पट्टा हुआ हैं वह नदी के अंदर हैं, लेकिन खनन माफिया दूसरी जगह खनन करा रहे। इतना ही नहीं इन ट्रकों के आने जाने से ग्रामीण सड़के टूट रही हैं।