कुशीनगर:, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कन्या जन्मोत्सव का सांसद ने किया शुभारंभ। कुशीनगर जिले में शासन के निर्देश में चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान आई अन्तर्गत राजकीय महिला चिकित्सालय पडरौना और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का सांसद विजय कुमार दुबे ने सुभारभ किया।
कुशीनगर:, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कन्या जन्मोत्सव का सांसद ने किया शुभारंभ। कुशीनगर जिले में शासन के निर्देश में चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान आई अन्तर्गत राजकीय महिला चिकित्सालय पडरौना और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का सांसद विजय कुमार दुबे ने सुभारभ किया।
मैत्रेय भूमि पर प्रस्तावित गौतम बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय के शिलान्यास को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई।
भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जनपद इकाई कुशीनगर के विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का आयोजन आज नगर के राजकीय महिला चिकित्सालय में सम्पन्न हुआ।
नगर पंचायत दुदही के वार्ड संख्या 4 में विधायक सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने सिलाई, बुनाई सेंटर का फीता काटकर उद्धाटन किया। इस अवसर पर भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तमकुहीराज, कुशीनगर। बीते कुछ वर्षों से तमकुहीराज महोत्सव के बैनर तले एक प्रदर्शनी का आयोजन तमकुहीराज के रामलीला मैदान में होता आ रहा हैं, जिसमे विभिन्न प्रान्तों में विभिन्न समूहों के माध्यम से तैयार उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई जाती हैं। शुक्रवार की देर शाम तमकुहीराज महोत्सव का शुभारंभ विधायक डॉ. असीम राय, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय और नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने विधवत मंत्रोचार के साथ किया।
नगर पंचायत दुदही के ब्लॉक मुख्यालय पर पडरौना के भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने लोटस डायग्नोसिस सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर तमाम लोग मौजूद रहे।
इस ब्लड बैंक में नौजवान ब्लड भी कर सकेंगे डोनेट। मरीजो के लिए हमेशा ब्लड रहेगा मौजूद
जिले भर के अधिकारी बाल कीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर रहे मौजूद
कुशीनगर। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की आदेशानुसार जनपद में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान का शुभारंभ सीएमओ डॉ सुरेश पटारियां द्वारा खिरकिया मुसहर बस्ती में फीता काटकर किया गया। ततपश्चात वहाँ कार्य कर रही टीम के सदस्यों के साथ सीएमओ एवं डीटीओ डॉ एस एन त्रिपाठी द्वारा पाँच घरों का भ्रमण किया गया एवं टीबी के लक्षणों वाले सम्भावित व्यक्ति को बलगम के नमूने लेने के लिये डिब्बी दी गयी। वहाँ उपस्थिति लोगों को सम्बोधित करते हुये सीएमओ ने कहा कि जिन व्यक्तियों में टीबी के लक्षण जैसे-दो सप्ताह से खाँसी, बलगम आना,बुखार,रात में पसीना,भूख न लगना आदि दिखे वैसे लोगों को बलगम जाँच हेतु अवश्य प्रेरित करे। उन्होंने ने कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है कि टीम आपके घर घर जायेगी और निःशुल्क जाँच तथा उपचार की व्यवस्था उपलब्ध करायेगी। सीएमओ ने जनमानस से अपील किया कि इस अवसर का लाभ उठायें और घर बैठे ही जाँच करवाये। जिला क्षयरोग अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद के 19 टीबी यूनिट के ग्रामीण इलाकों में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 229 टीमें लगायी गयी है और कार्यक्रम के बेहतर पर्यवेक्षण के लिये 46 पर्यवेक्षक लगाये गये है जो प्रतिदिन की रिपोर्ट एकत्रित कर सायंकाल को प्रेषित करेगे। डॉ तिवारी ने कहा कि इस अभियान में ज्यादातर ऐसे क्षेत्रों का चयन किया गया है जहाँ के लोग अस्पताल पहुँचने में कठिनाई महसूस करते है और मुसहर बस्ती को प्राथमिकता पर रखा गया है। डीटीओ ने बताया कि आज विशेष अभियान के प्रथम दिन जनपद में लगी टीम द्वारा लगभग 37557 व्यक्तियो की स्क्रीनिंग की गयी तथा 253 टीबी युक्त लक्षणों वाले सम्भावित व्यक्तियो के बलगम के नमूने जाँच हेतु एकत्रित किये गये। इस दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुपम मिश्र,जिला पीपीएम समन्वयक नितेश राय, एसटीएस विवेक यादव,एसटीएलएस विशाल जयसवाल उपस्थित रहे। इसी क्रम में सीएचसी कसया में सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान का शुभारंभ अधीक्षक डॉ मार्कण्डेय चतुवेर्दी द्वारा मुसहर बस्ती अन्ध्या के मठिया टोला से किया गया। वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम दिन 15 टीम द्वारा कुल 4564 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी तथा 26 सम्भावित व्यक्तियो के बलगम एकत्र कर जाँच हेतु सीएचसी पर लाया गया। इस अभियान में कार्य करने वाले एसटीएस शाहिद अंसारी,एल टी विजयकृष्ण द्विवेदी,विनोद वर्मा,अशोक गुप्ता,धनश्याम प्रसाद,नगीना यादव,रामदौड़ यादव उपस्थित रहे।