प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के साथी पानी की टंकी लगाने का काम हुआ शुरू
तमकुहीराज तहसील के गांव हफुआ चतुर्भुज में खलिहान के भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर ग्रामसभा की ओर से उच्च न्यायालय में वाद दाखिल कर गांव की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह किया गया था। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंदन ठाकुर का आरोप है कि न्यायालय के आदेश पर तमकुहीराज तहसील प्रशासन के साथ पहुँचा और आधा अधूरा अतिक्रमण हटा महज खाना पूर्ति कर वापस आ गया हैं।
कुशीनगर जिले अहिरौली थाना क्षेत्र के बसन्तपुर,में पोखरी की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तहसीलदार हाटा धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में हटाया गया। मौके पर राजस्व निरीक्षक सुकरौली प्रद्युम्न राव, संजीवन मिश्र सहित नीराजकांत, विश्व प्रकाश राजन,श्यामचन्द सिंह,वीरेन्द्र सिंह,अलोक श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता लेखपाल तथा अहिरौली थाना के पुलिस बल उपस्थित रहे। उक्त कार्यवाही तहसीलदार न्यायिक हाटा से पारित बेदखली आदेश एवं माननीय न्यायालय द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में किया गया।
पोखरे में दबंगों द्वारा किया गया अतिक्रमण को राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया गया।
बेतरकीब दुकानों के वजह से आए दिन हाटा तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली हाईवे के सर्विस रोड पर लगा रहता है जाम।
खलिहान के जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को राजस्व विभाग की टीम तथा पुलिस के नेतृत्व में अवैध कब्जे को जेसीबी से गिराया गया
आपको बतादे की तमकुहीराज हाइवे चौराहे पर ठेला व टैम्पू वालों के कारण प्रतिदिन रुक रुक कर लम्बा जाम लगता हैं, कई बार इस जाम में मरीज को लेकर जाने वाला एम्बुलेंस भी फंस जाता हैं। इसी चौराहे के बगल में तहसील कालोनी भी जहां एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के अलावे सीओ का आवास भी हैं। सीओ के आवास में एसएचओ रहते हैं। ये अधिकारी भी जाम के शिकार होते रहते हैं, लेकिन अवैध रूप से मुख्यमार्ग पर लग रहे ठेला व टैम्पू वालों के खिलाफ करवाई नहीं होती। जबकि आम आदमी इसको लेकर आवाज उठता रहता हैं।