ग्राम सभा में आंगनवाड़ी कभी राशन वितरित नहीं करती है । सभी राशन को उठाकर बेचे हुए छह महीने हो चुके हैं । मेरा नाम नागेंद्र ग्राम सभा पोस्ट दुरई जिला है ।
सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।
Transcript Unavailable.
तमकुहीराज, कुशीनगर। सेवरही विकास खण्ड के गांव हफुआ चतुर्भुज निवासी दिव्यांग सतेंद्र क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तमकुहीराज के कार्यालय के बरामदे में धरने पर बैठे हैं, उनका आरोप है कि वे दिव्यांग है उनके पिता के नाम पहले अंत्योदय राशनकार्ड था। लेकिन अधिकारियों ने उसे पांच वर्ष पूर्व काट दिया। पूरे गांव में एक वहीं दिव्यांग हैं। और पांच वर्ष से तहसील, पूर्ति कार्यालय और ब्लाक का चक्कर लगा रहे। लेकिन दिव्यांग होने के बाद भी उनकी बात कोई सुनने को तैयार नहीं हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी कुशीनगर ने दी जानकारी
तमकुहीराज तहसील के विकास खण्ड तमकुही, सेवरही व दुदही के विभिन्न गांव के सैकड़ों लोगों के राशनकार्ड में अंकित परिवार के लोगों का नाम अचानक कट जाने से लोग अचंभित हो गये। आज काफी संख्या में लोग तमकुहीराज तहसील परिसर में स्थित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के कार्यालय पहुँच अपनी शिकायत दर्ज कराई और कटे हुए नामों को जोड़ने का आग्रह किया
कम तौल रहा था राशन, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत, जिलाधिकारी ने तुरंत लिया एक्शन किया कोटेदार को निलंबित