पटहेरवा के पटहेरिया चौराहे के फोरलेन क्रासिंग पर आये दिन हो रही बड़ी दुर्घटनाओं से यहां के लोग काफी दुःखी हैं, उनका कहना है कि फोरलेन को क्रॉस करने वाली पडरौना समउर मार्ग सीधे बिहार को जाती हैं। जिससे इस मार्ग पर भी फोरलेन की तरह काफी वाहन गुरते हैं। जिससे फोरलेन क्रॉस करते समय अचानक बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं। स्थानीय लोगों ने भारत सरकार और एनएचएआई के अधिकारियों से पटहेरिया चौराहे पर ओवर फ्लाई बनवाने की मांग की हैं।

भगवान लीलाधर कृष्ण की अनेको लीलाये प्रचलित है। वृन्दावन से आये श्यामालोक कलामंच कलाकारों द्वारा अपने कलाओं के द्वारा श्रद्धालुओं को तमकुही विकास खण्ड के गांव नरायनपुर में चल रहे रासलीला में दिखाया जा रहा। इस दौरान इन कलाकारों ने वृन्दावन की मयूर नृत्य के साथ ही भगवान कृष्ण व उनके सखाओ द्वारा माखन चोरी की लीला का मंचन कर श्रदालुओ को मोहित कर दिया।

कसया पडरौना मार्ग के किनारे झाड़ियों के वजह से राहगीर बाइक सवार व वाहन चालकों को हो रहे दुर्घटना के शिकार,शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं।

तमकुहीराज तहसील के सामने मुख्य मार्ग के किनारे बनी नालियां खुली पड़ी हैं, यहां से गुजरने या फिर तहसील में आने वाले वादकारी इन नालियों में अक्सर गिर कर चोटिल होते रहते हैं, वहीं बारिश होने या फिर कहीं से पानी आने पर सड़क और नाली एक समान हो जाती हैं, उस दौरान इन नालियों में प्रतिदिन कई लोग गिरते और दुर्घटना के शिकार होते हैं। स्थानीय दुकानदारों के नागरिकों ने नगर पंचायत से मांग की है कि इन नालियों के ऊपर स्लेप रखवा ढ़क दिया जाय ताकि दुर्घटनाएं न हो

संसद में दो-दो डोर जाकर वोटरों को जोड़ने का किया अपील

किस मजबूरी बस जला रहे हैं पराली, राजस्व विभाग किसानों पर लगा रहा है जुर्माना। फिर भी कुशीनगर के हाटा तहसील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जलाई जा रही है पराली

क्षेत्र में हर साल गोदाम पर उर्वरक की कमी होती है। लेकिन इस बार हाटा तहसील क्षेत्र में गोदाम पर उर्वरक की पर्याप्त मात्रा है। किसान बड़े पैमाने पर लाइन लगाकर उर्वरक ले जाकर अपने खेतों की बुवाई कर रहे हैं।

विकास खंड सुकरौली के ग्राम पंचायत भगवानपुर बुजुर्ग में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन टंकी, पाइपलाइन बिछाने में मिली शिकियतों की जांच तथा अन्य विकासपरक योजनाओं का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा किया गया।

तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति के सरकारी आदेश के विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा एक दिसंबर को आहूत किए गए धरने में भाग लेने जनपद के माध्यमिक शिक्षक लखनऊ जाएंगे।

Transcript Unavailable.