शर्म को ज़रा किनारे करके अपने बच्चों को AIDS के बारे में विस्तार से बताएं ताकि वो इस खतरनाक बीमारी से सुरक्षित रहे। साथियो अगर आप भी एड्स से जुडी कोई जानकारी हमसे साझा करना चाहते हैं तो फ़ोन में अभी दबाएं नंबर 3 का बटन और रिकॉर्ड करें अपनी बात।
मौसम के अचानक करवट बदलने से ठंड बढ़ गया है। ठंड के बढ़ने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। लेकिन नगर पंचायत दुदही में ठंड से बचने के लिए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है और न ही अलाव का कोई प्रबंध किया गया है। अलाव का प्रबंध नहीं होने से रेलवे स्टेशन दुदही, टैक्सी स्टैंड, ब्लॉक मुख्यालय और सीएचसी दुदही पर रात में आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तमकुहीराज तहसील के ग्रामसभा सुमही मोहन सिंह गांव निवासी गोविंद वर्मा ने गांव में तैनात हल्का लेखपाल पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कहा कि लेखपाल फोन कर हमें बुलाया और रिश्वत मांगा, नहीं देने पर कब्जा से बेदखल करने की धमकी दी। पीड़ित ने अधिकारियों से शिकायत कर करवाई की मांग की हैं।
आपको बता दे कि क्षेत्र के गांव कैथवलिया उर्फ हबीबपुर से अपने परिवार के साथ तरया बाजार में आये अरबाज अंसारी पुत्र अमानत अंसारी उम्र लगभग 08 वर्ष तरया बाजार में भटक गया। परिजन द्वारा थाना स्थानीय पर दी गयी सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 घन्टे के अंदर अरबाज अंसारी उपरोक्त को सकुशल बरामद कर उसकी माता नजमा खातून पत्नी अमानत अंसारी पता कैथवलिया उर्फ हबीबपुर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को सुपुर्द किया गया।
जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है।
सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है। ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? क्या आपके पास भी कोई नन्ही कहानी है? हमें बताइए, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।
हाटा विधानसभा के वृंदावन से मिश्रौली जाने वाली सड़क गड्ढे में हुई तब्दील। राहगीरों को आने-जाने में होती है काफी दिक्कत। सड़क पर गिरकर बच्चे हो जाते हैं चोटिल।
आपको बतादे की तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के गांव जवहीँ दयाल के पुरवा ततवा टोला निवासी दिव्यांग सूर्यबली के जमीनी विवाद की समस्या का संज्ञान लेकर एसडीएम विकास चन्द्र मौके पर पहुँच खाट पर बैठ शांति पूर्वक दिव्यांग व ग्रामीणों की पूरी बात सुनी, फिर राजस्व टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण कर गुण और दोष के आधार पर आवश्यक करवाई का भरोसा दिया। जिससे दिव्यांग के परिजनों में खुशी देखने को मिली। एसडीएम के इस तरह एक कमजोर व्यक्ति के शिकायत पर पहुँच न्याय करने की खूब चर्चा हो रही।
कुशीनगर जिले के नगर पंचायत सुकरौली में खुलेआम घूम रहा है छुट्टा पशु। छुट्टा पशु जिस रास्ते से गुजरता है उधर का रास्ता साफ हो जाता है ।कई लोग छुट्टा पशु के हमले से घायल भी हो गए हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कुशीनगर जिले के हटा में राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने के लिए निकला पथ संचलन
