रामपुर कोटवा विधुत उपकेंद्र के पास बालू लदी ट्रक का एक्सल टूटने से बीच सड़क पर दो घंटे तक ट्रक फसा रहा।जिससे आवगमन प्रभावित रहा।       नेबुआ नौरंगिया थाना के कोटवा घुघुली मार्ग पर रामपुर कोटवा विधुत उपकेंद्र के पास सोमवार सुबह को 7बजे को नौरंगिया के तरफ से बालू लोड करके एक ट्रक घुघुली के तरफ जा रहा था।जिसका अचानक एक्सल टूट  गया।जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक बीच रास्ते मे ही खड़ा हो गया और दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया।स्थानीय लोगो का कहना है कि एक्सल टूटने के दौरान गाडी अनियंत्रित हो गई थी यदि बगल से कोई गुजरता तो वह दुर्घटना का शिकार हो सकता था।बीच सड़क पर ट्रक के खड़ा रहने से लम्बी कतार लग गई।कतार मे राशन,बालू, गन्ना लदी ट्रक व टैक्टर ट्राली सहित अन्य वाहन फसे रहे। वहीं इसकी जानकारी तक पुलिस को नही लग सकी।दो घंटे तक वाहन चालक परेशान रहे।ट्रक बनने के बाद आवगमन संचालन हुआ। 

जमीन में गड्ढा होने की वजह से आए दिन होती रहती है दुर्घटनाएं

कुशीनगर जिले के विकासखंड सुकरौली में हो रहा है ड्रैगन फ्रूट की खेती ।12 महीने में ही लग जा रहा है फल। दरवाजे से ही बिक जा रहा है सारा ड्रैगन फ्रूट। हो रही है लाखों की कमाई।

बिहार सीमा पर गोपालगंज जिले कुचायकोट पुलिस नें तस्करी के शराब की बड़ी खेप पकड़ी। मैगी के गट्टो के बीच करीब 308 पेटी पंजाब निर्मित शराब की खेप पंजाब से बिहार भेजी जा रही थी। बिहार पुलिस की इस बड़ी कारवाई से यूपी के सीमावर्ती इलाकों मे हलचल है। लोगों का यह सवाल है कि आखिर इतनी बड़ी खेप यूपी बार्डर से बिहार मे दाखिल हो जा रहीं है

तमकुहीराज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि शादी की उसका विवाह तमकुहीराज थाने के बगल में स्थित पटहेरवा थाने के गांव लबनिया में हुआ हैं। ससुराल वाले तीन लाख रुपये दहेज की मांग कर घर से निकाल दिये हैं। जिसको लेकर कई बार रिश्तेदारों ने पंचायत भी की हैं। लेकिन ससुराल पक्ष वाले घर मे रखने को तैयार नहीं हो रहे। पीड़िता अपने माता पिता के साथ तमकुहीराज थाने पहुँच शिकायती पत्र देते हुए करवाई की मांग की थी। यह खबर मोबाइल वाणी पर चलने के बाद पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया हैं। 1/12/2023

सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की समझ बढ़ा सकते है। ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? क्या आपके पास भी कोई नन्ही कहानी है? हमें बताइए, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

केंद्र सरकार से एडवाइजरी जारी होने पर कुशीनगर स्वास्थ्य विभाग हुआ मुस्तैद तैयार की गई पूरी व्यवस्थाएं।

बीजेपी के जीत का जश्न पूरे देश के साथ कुशीनगर में भी सोमवार को देखने को मिला

आवेदन करने के लिए क्लिक करें। क्लिक करे <a href='https://docs.google.com/forms/d/13-rG9Am4K8Pv2q97CSP6NzyEyvWhnHupt7SRKIphRGs/edit'> https://docs.google.com/forms/d/13-rG9Am4K8Pv2q97CSP6NzyEyvWhnHupt7SRKIphRGs/edit </a>

जर्जर और पुराने विद्युत तारों की समस्या को ध्यान में रख प्रदेश सरकार ने नगर पंचायत दुदही में लगे जर्जर और लटकते विद्युत तारों को बदलने का कार्य शुरु कर दिया है। इससे लोगों को दुर्घटना से बचाव होगी तो फाल्ट की समस्या से मुक्ति मिलेगी।