नगर पंचायत दुदही के रेलवे रोड से सीताराम स्कूल होते हुए गांधी चौक जाने वाले सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गई है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कुशीनगर जिले के रामकोला विकास खंड में मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा है। सभी मास्टर रोलो पर एक ही फोटो अपलोड कर अधिक से अधिक मजदूरों की हाजिरी लगाकर सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है और जिम्मेदार मौन है , घर बैठे ही हाजिरी लग रही है तो टी ए भी घर बैठे ही साइडो की एम बी कर काम को पास कर रहे है। ताजा मामला विकास खंड रामकोला के फुलवरिया मगरीब का है। जहा चकरोड पर मिट्टी कार्य दिखाया गया है और सिर्फ कोरम पूर्ति कर एक ही फोटो सभी मास्टररोलो पर लगा फर्जी हाजिरी बनाई जा रही है ,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पर पक्ष जानने के लिए फोन करने पर फोन नही उठ रहा है।अब देखने वाली बात होगी। मामला संज्ञान में आने के बाद किस तरह की कार्यवाही हो रही है।
मिले द्वारा संचालित कांटे पर घाटोली का आरोप लगाकर किया कार्रवाई की मांग
Transcript Unavailable.
पुलिस द्वारा एक निर्दोष जेसीबी चालक की गई थी पिटाई
अकारण जेसीबी चालक के पुलिस द्वारा पिटाई से नाराज थे ग्रामीण
25 गांव के हजारों लोगों को होती है परेशानी
तमकुहीराज कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय तमकुही न01 के गेट पर नगर पंचायत की बडी लापरवाही सामने आई है।ठीक गेट पर नाली को खुला छोड़ दिया गया है। जिससे स्कूल के छात्रों को आने जाने में दिक्कत हो रही है।अभिभावकों को भय है कि खुली नाली मे कभी भी बच्चे गिर सकते है। इस लापरवाही के तरफ स्कूल के शिक्षकों का भी ध्यान नहीं जा रहा है। वही नगर पंचायत के जिम्मेदार शायद किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं।
तमकुहीराज, कुशीनगर। तमकुही विकास खण्ड के बिहार खुर्द (समउर बाजार) में स्थित शुक्रवार को नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं खुला था। जबकि यहां पहुँचे मरीज स्वास्थ्य कर्मियों का इंतजार कर रहे थे।
Transcript Unavailable.