कुशीनगर,हाटा विकास खण्ड के रामनगर में क्षेत्र पंचायत से लगा यह आरो प्लांट आज तक चालू नहीं हो सका लाखों की लागत से लगने वाले आरो एटीम से पानी ग्रामीणों को नसीब नहीं हो सका हैं
भगवान बुद्ध की नगरी कुशीनगर घूमने आए थे दोनों बाइक सवार। कुशीनगर गेट के सामने ही दोनों बाइको की आपस में हो गई भिड़ंत
ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो गम्भीर परिजन लाये सीएचसी तमकुही जिला अस्पताल हुए रेफर तरयासुजान थाना क्षेत्र के तमकुही सिसवा मार्ग पर स्थित दनियाड़ी बाजार में सीमेंट लेकर जा रहा ट्रक (ट्रेलर) ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार अनुज राय पुत्र आद्या राय निवासी छपरा दल राय व पिंटू राय पुत्र बलराम राय निवासी अहिरौली दुबौली नरहवा गोपालगंज बिहार बुरी तरह जख्मी हो गये। घटना की सूचना पर पहुँचे परिजन घायलों को सीएचसी तमकुही लाये, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।
कुशीनगर जिले के विकासखंड सुकरौली के लेहनी ग्राम सभा के आधा-अधूरा आंगनबाड़ी भवन को ग्रामीणों ने पूरा बनवाने की मांग की।
कुशीनगर- नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बहोरा रामनगर के समीप रात 7:35 मिनट पर लौट रही बारतियों से भरी एक बोलोरो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गन्ने के खेत मे पलट गई । घटना मे आठ बाराती घायल हो गये। देखते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गया किसी ने 108 पर सूचना देकर एम्बुलेश द्वारा उसे जिला अस्पताल भेजवाया गया ।घायलों की स्थिति गम्भीर लेकिन नियंत्रण मे बताई जा रही है । खड्डा के भुजौली बाजार के मुस्तकीम अंसारी के घर से सुबह ही बारात कोतवाली पडरौना जोगी छपरा गई थी ।निकाह के बाद बाराती शाम को बोलोरो पर सवार होकर घर के लिए निकले थे प्रत्यक्षर्दियों के अनुसार तेज गति बोलोरो अचानक अनियंत्रित हो गई। जिससे गन्ने के खेत मे जाकर पलट गई। घटना के समय गाड़ी की गति काफी अधिक थी। सभी सवार भी दब गए बाद मे चिखने चिल्लाने की अवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणो ने गाड़ी को सीधा कर उन्हे बाहर निकाला और उन्हे जिला अस्पताल भिजवाया घायलो मे भुजौली बाजार के सगीर रविना शाजमा अरबाज अफसाना मुमताज छोटे आदि शामिल रहे। थानाप्रभारी हर्षबर्धन ने बताया की घायलों की उपचार चल रहा है स्थिति मे सुधार है।
दुदही विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ठाढ़ीभार के मुसहर बस्ती से रामजीत सिंह के टोले पर जाने वाली सड़क जर्जर और गढ्ढायुक्त हो गई है। जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के गढ्ढे में गिरकर राहगीर घायल हो रहे है। लोगों जनहित में जल्द से जल्द सड़क बनवाने की मांग किया है।
प्रतिमा के पुनर्निर्माण के लिए लोगों ने की मांग
तमकुहीराज तहसील के गांव हफुआ चतुर्भुज में खलिहान के भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर ग्रामसभा की ओर से उच्च न्यायालय में वाद दाखिल कर गांव की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह किया गया था। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंदन ठाकुर का आरोप है कि न्यायालय के आदेश पर तमकुहीराज तहसील प्रशासन के साथ पहुँचा और आधा अधूरा अतिक्रमण हटा महज खाना पूर्ति कर वापस आ गया हैं।
दुदही से बरवापट्टी जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क जगह जगह टूटकर गढ्ढे में तब्दील हो गई है। जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कुशीनगर जिले के हाटा तहसील क्षेत्र में बहने वाली किसी भी नहर में अभी तक पानी नहीं आया किसानों को गेहूं की बुवाई के लिए खेतों का पलेवा करना है। ऐसे में किसान परेशान होकर नहरे में पानी की राह देख रहा है। नतीजा की गेहूं बुवाई में विलंब होता जा रहा है।