पडरौना वनरेंज क्षेत्र मे वन माफिया हरे पेड़ों की कटान कराकर इलाके को रेगिस्तान बनाने पर तुले हैं। माफिया खजुरिया गांव मे एक हरे-भरे बाग में कुल्हाडी से काट रहे हैं। माफिया इतने शातिर हैं कि दिन में कटने वाली लकड़ी का रात में टैक्टरो और पिकप में लोडिंग कर खिरकिया बाजार के आरा मशीनों और बाहरी जनपदों में भेज देते है। इस कटान को लेकर क्षेत्रीय पुलिस व वन विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है। पडरौना वनरेंज क्षेत्र में हरे भरे बागों को काटने का मामला कोई नया नहीं है।पिपरा,बभनौली, मैलानगरी के बाद अब माफिया खजुरिया गांव के एक बाग को उजाड़ने में डटे हैं। बाग के हरे-भरे फलदार वृक्षों को जड़ से साफ कर रहे हैं। लकड़ी भी रातों रात साफ कर देते हैं। सबसे अहम बात तो यह है कि वनों की रक्षा करने के लिए बनाया गया महकमा भी इधर आंख मूंदे है।बाग से एक आम व कटहल सहित अन्य पेड़ काटकर रात के अंधेरों मे उठा ले गए हैं और बाकी के पेड़ो का भी कटान के लिए माफिया लगे हुए हैं।क्षेत्रीय पुलिस वनों की कटान को लेकर वन विभाग की दुहाई देकर पल्ला झाड़ लेती है।वन दरोगा आरपी पांडेय ने बताया कि सूचना मिली है,टीम को जांच के लिए भेजा गया है।यदि मामला सही पाया गयाठेकेदार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
पडरौना तमकुही मुख्य मार्ग पर स्थित सीएचसी दुदही और विकास खण्ड मुख्यालय के सामने सड़क पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण नहीं होने से लोग आये दिन दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे है। लोगों ने लैख निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से मांग किया है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने के साथ विभाग यातायात के पालन और सड़क पर संकेतित चिन्हों को प्रदर्शित करवाये। जिससे दुर्घटना में कमी आ सके।
मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज। हालत गंभीर ।परिवार में मचा चीख-पुकार माँ-बाप का रो-रो कर बुरा हाल
नगर पंचायत दुदही के गोला बाजार होते हुए सुराजी बाजार के रास्ते झरही तक जाने वाली मुख्य नाली का निर्माण कार्य होने के कारण नाली को जगह जगह बंद कर दिया गया है। जिससे नाली में जलजमाव की स्थिति है और लोगों को संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा सता रहा है।
नगर पंचायत दुदही के ब्लॉक मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क पर छठ्ठू के मशीन के पास सड़क पर गढ्ढा बने होने से राहगीर इस गढ्ढे में गिरकर घायल हो रहे है। लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार लोग मुकदर्शक बने हुए है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
5 घंटे जाम रहा नेशनल हाईवे 28, जाम में कई एंबुलेंस फंसी दिखी। ट्रेन से यात्रा करने वाले कई यात्रियों की छुटी ट्रेन