नमस्कार पी . के . विश्वकर्मा पड़ोना कुशीनगर आप सुन रहे हैं मोबाइल बारी हरपुर गांव इंडिया मार्क हैंडपंप वर्षों से क्षतिग्रस्त , पीने योग्य पानी की जिम्मेदारी ग्रामीणों की है आपको बता दें कि कुशीनगर जिले के निबुवन और रंगिया प्रखंड के अंतर्गत आने वाले हरपुर गांव की आबादी आठ हजार है और यह छह समूहों में विभाजित है । गाँव की हालत खराब है और लोगों का कहना है कि मुखिया और अधिकारियों से शिकायत की जाती है लेकिन कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ता है जिसके कारण लोगों को गाँव में शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ता है ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
कुशीनगर जनपद से फलों के थोक को फुटकर भाव
कुशीनगर जनपद से सब्जियों के थोक व फुटकर भाव
कुशीनगर। यूट्यूब में करियर बनाने वाले युवाओं में तेजी से आगे बढ़ने का चलन चल रहा है ऐसे में लोग शॉर्टकट का रास्ता भी अपना रहे हैं इसको लेकर कुशीनगर मोबाइल वाणी ने एक युवा यूट्यूब से खास बातचीत की सुन यूट्यूब का भविष्य और संभावनाएं
कुशीनगर जनपद से फलों के थोक व फुटकर भाव
कुशीनगर जनपद से सब्जियों के थोक व फुटकर भाव
टोल टैक्स मांगना टोल टैक्स कर्मियों को पड़ा महंगा।मनबढ युवकों ने कर दिया कांड । कुशीनगर जनपद महुआडीह थाना क्षेत्र के देवरिया बाडर पर स्थित मुजहना हेतिमपुर टोल प्लाजा पर कुछ अज्ञात मनबढ़ युवकों ने टोल बुथ पर जमकर तांडव मचाया। दर्जन भर युवको के इस गैंग ने टोल कर्मियों को जमकर मारा पिटा व तोड़ फोड़ कर दिया जिससे काफी समय तक अफरा तफरी मचा रहा।यह घटना बीती रात को अंजाम दिया गया।जिसका टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।जिसकी महुआडीह थाना पुलिस जांच में जुटी है और बनबढ युवकों को तलाश कर रही है।
कुशीनगर जनपद से फलों के थोक व फुटकर भाव जाने