Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
कुशीनगर जनपद से फलों के थोक व फुटकर भाव
कुशीनगर जनपद से सब्जियों के थोक व फुटकर भाव
अंतर्राजीय गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़, पुलिस को देखते ही बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी पुलिस की फायरिंग में बदमाश नेत्रपाल हुआ घायल, तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बदमाशों से कार,तमंचा, कारतूस, खोखे बरामद, घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कार से बदमाशों ने चोरी की कई वारदातों को दिया है अंजाम, पकड़े गए बदमाशों से चोरी की वैगनआर कार भी बरामद, पुलिस पूछताछ में कई घटनाओं का हुआ खुलासा, आगरा,मथुरा समेत कई जिलों में आपराधिक वारदातें को दिया है अंजाम, पुलिस,एसओजी सिटी और सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई, थाना जगदीशपुरा बिचपुरी फाटक के पास हुई मुठभेड़।
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के आवाहन पर भरथना विधानसभा के अंतर्गत बकेवर के भगवती गेस्ट हाउस में सांसद रामशंकर कठेरिया जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत विधानसभा संयोजक व पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा की प्रमुख उपस्थिति में400 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की! इस अवसर पर सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि मोदी और योगी जी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण जनकल्याणकारी योजनाओं की साख में जनता ने फैसला ले लिया है कि देश के लिए केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही उपयुक्त है! उन्होंने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस के शासन में जनमानस को ठगा गया व्यापारी व महिलाएं किसान नौजवान सभी वर्गों में इन सरकारों के कारण निराशा आई थी लेकिन अब केंद्रवा प्रदेश सरकार के नेतृत्व में सभी वर्गों का उत्थान हो रहा है! भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि गांव गरीब के बेटे को भाजपा में ही न्याय मिल सकता है! भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष व विधानसभा संयोजक गोपाल मोहन शर्मा ने कहां की देश के बंटवारे कश्मीर को अब तक भारत का हिस्सा न बनने देना खालिस्तान की मांग, भारत को वीटो पावर न मिलना, तुष्टिकरण की राजनीति ने देश को कांग्रेस तथा इसके सहयोगी दलों ने खंड-खंड करने का काम किया भारत की ताकत दुनिया के नक्शे में बड़ी है यह भाजपा की विचारधारा तथा मोदी के कारण मुमकिन है श्री शर्मा ने भाजपा में सम्मिलित होने वालों को हृदय से धन्यवाद दिया! इस अवसर पर पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, सिद्धार्थ शंकर दोहरे, मुकेश राजावत,राकेश यादव कमलेश कठेरिया, हरनाथ सिंह, दीपक नाथ चौधरी, ममता कुशवाहा, पूजा चौधरी, सुशील राजपूत, शेखर चौहान, विनय चौहान, बंटू गौर, राजेश तिवारी प्रदीप तिवारी, अवधेश चतुर्वेदी मौजूद रहे! सोम हरि अवस्थी प्रधान नसीरपुर बोझा प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बसपा छोड़कर अपने साथ सैकड़ो लोगों को लेकर भाजपा में सम्मिलित हुए वहीं सपा छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रधान सावित्री बाथम मल्होसी, योगेंद्र यादव सभासद बकेवर, रोहतास यादव प्रधान दुर्गापुर, मनोज कुमार यादव प्रधान नंद गवा,पिंटूराजपूत प्रधान धरमपुर, अरुण कुमार राजपूत प्रधान वि रहीपुरा, राम सखी प्रधान दाई पुर,राघवेंद्र राजपूत सपा नेता, प्रेम संखवार
आगरा बिग ब्रेकिंग अंतर्राजीय गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़, पुलिस को देखते ही बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी पुलिस की फायरिंग में बदमाश नेत्रपाल हुआ घायल, तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बदमाशों से कार,तमंचा, कारतूस, खोखे बरामद, घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कार से बदमाशों ने चोरी की कई वारदातों को दिया है अंजाम, पकड़े गए बदमाशों से चोरी की वैगनआर कार भी बरामद, पुलिस पूछताछ में कई घटनाओं का हुआ खुलासा, आगरा,मथुरा समेत कई जिलों में आपराधिक वारदातें को दिया है अंजाम, पुलिस,एसओजी सिटी और सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई, थाना जगदीशपुरा बिचपुरी फाटक के पास हुई मुठभेड़।
कुशीनगर पुलिस की बहुत बड़ी सफलता।तीन बदमाश गिरफ्तार। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली।
एक विडिओ और आडिओ क्लिप बरवापट्टी थानाक्षेत्र के एक युवक द्वारा आज तेजी से वायरल किया जा रहा है जो की बरवापट्टी थाने पर तैनात एस एस आई का कारनामा बताने के लिए काफी हैं। लगभग तीन या चार माह पहले इसी साहब का चैटिंग वायरल हुआ था जिनमे उनकी संलिप्तता प्रमाणित हो रही थी उस चैट में साफ साफ दिख रहा था गाड़ी नंबर के साथ एस एस आई रामनरायण यादव के नंबर पर मैसेज किया गया था और साहब ने व्हाट्सप्प काल किया था जो मिस्ड काल के तौर पर चैट के स्क्रीन शाट में दिख रहा था ।।लेकिन लेडी सिंघम के तौर पर थानाध्यक्ष बरवापट्टी कि पुरे प्रदेश में धूम मचा था शायद इसी वजह से जिम्मेदार लोगो ने कार्रवाई करने से परहेज किया और उस चैटिंग कांड में एस एस आई राम नरायण यादव को क्लीन चिट दे दिया। उस मामले में क्लीन चिट मिलने से साहब का हौसला सातवे आसमान पर जा पहुंचा हैं जिसका नतीजा सामने दिख रहा हैं। विडिओ भेजनें वाले युवक कि माने तो तस्करी के लिए लें जाये जा रहे शराब कि खेप का जब कल रात उसने विडिओ बनाया तो शराब तस्कर ने सीधे थानाध्यक्ष बरवापट्टी के पास फोन किया और बरवापट्टी कि थानाध्यक्ष चुकी छुट्टी पर थी इसलिए उन्होंने एसएसआई को मौके पर भेजा। युवक के मुताबिक एस एस आई ने आते ही सबसे पहले विडिओ बनाने वाले युवक का मोबाइल लें लिए और युवक को ही धमकाने लगे कि इस मामले में तुम्ही को जेल भेज देंगे।युवक के मुताबिक कुछ दिन पहले भी उसने एक पिकप शारब पकड़वाया था जिसे बरवापट्टी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय पिकप सहित बिहार भेजवा दिया गया इस मामले में सिपाही दीपक कुमार और इस एस एस आई महोदय का पूरा हाथ था ऐसा आरोप युवक लगा रहा हैं। आरोप लगा रहे युवक के आरोप में कितना दम हैं यह तो जाँच के बाद ही पता चल पायेगा लेकिन अगर यह आरोप सही हैं तो इससे शर्मनाक कुछ हो ही नहीं सकता। आरोप लगा रहा युवक सच बोल रहा हैं कि नहीं यह पता लगाने के लिए
उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर से विश्वकर्मा पड़ोना खुशी नगर आप सुन रहे हैं मोबाइल कार आर . टी . आई . कोटवा मार्ग खराब स्थिति में है जैमदार बताते रहे और नेबुआन औरंगा ब्लॉक में आर . टी . आई . से कठुआ तक नहर के रास्ते पर बनी सड़क इन दिनों पूरी तरह से जर्जर स्थिति में है , जिससे चलना जीवन के लिए खतरा बन गया है । लोग कहते हैं कि जब से इसका निर्माण हुआ है , आज तक । अब तक इसकी मरम्मत नहीं हो पाई है , जिससे सड़कों पर हजारों गड्ढे हो गए हैं । आए दिन हादसे भी हो रहे हैं । क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से छत्रगढ़ सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की है ।