तमकुहीराज, कुशीनगर। तमकुहीराज पुलिस ने बाइक चोरी के दर्ज एक मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी महेश चौहान पुत्र सुरेश चौहान निवासी सलेमगढ़ टोला नोनियापट्टी थाना तरयासुजान को मुखबिर की सूचना पर तमकुहीराज के एसएचओ अतुल श्रीवास्तव, एसआई धर्मदेव चौधरी व का. राहुल पांडेय की टीम ने फोरलेन पर स्थित टड़वा मोड़ से गिरफ्तार कर विधिक करवाई शुरू कर दी हैं। यहां यह जानना जरूरी है कि उक्त आरोपी के विरुद्ध तरयासुजान व विशुनपुरा थाने में भी चोरी के मामले दर्ज हैं। तरयासुजान पुलिस आरोपी को पकड़ने में असफल रही हैं।

तमकुहीराज, कुशीनगर। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे मतदाता सूची के संसोधन के काम के दौरान लगभग सात हजार ऐसे लोगों की पहचान हुई हैं, जिनका या तो मतदाता सूची में गो जगह नाम हैं या फिर वे दो जगहों (दो अलग अलग स्थानों पर नाम अंकित हैं) निर्वाचन आयोग ऐसे लोगों को पत्र भेज यह बताने को कह रहा कि आप दोनों जगहों में किस जगह मतदाता रहना चाहते हैं। ताकि एक जगह से नाम को काटा जा सके। इसके लिए तमकुहीराज तहसील में राजस्वकर्मीयो की टीम को लगाया गया हैं।

तमकुहीराज, कुशीनगर। सेवरही विकास खण्ड के गांव हफुआ चतुर्भुज निवासी दिव्यांग सतेंद्र क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तमकुहीराज के कार्यालय के बरामदे में धरने पर बैठे हैं, उनका आरोप है कि वे दिव्यांग है उनके पिता के नाम पहले अंत्योदय राशनकार्ड था। लेकिन अधिकारियों ने उसे पांच वर्ष पूर्व काट दिया। पूरे गांव में एक वहीं दिव्यांग हैं। और पांच वर्ष से तहसील, पूर्ति कार्यालय और ब्लाक का चक्कर लगा रहे। लेकिन दिव्यांग होने के बाद भी उनकी बात कोई सुनने को तैयार नहीं हैं।

राहगीर गिरकर हो जाते हैं इस सड़क पर चोटिल, बरसों से नहीं हुआ मरम्मत कार्य

विकास खंड विशुनपुरा के बलकुड़िया खजुरिया व पिपरा बुजुर्ग गांव के में बना ओवरहेड टैंक दर्जनो टोलो के ग्रामीणों के लिए छलावा साबित हो रहा है।वर्षों से यह ओवरहेड टैंक बदहाली के दौर से गुजर रहा है। इससे पेयजल की आपूर्ति ठप है। तमाम शिकायतों के बावजूद इसे दुरुस्त कराने की जरूरत नहीं समझी जा रही है। इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई परिवारों को शुद्ध पेयजल का संकट बना हुआ है।       लगभग 20 वर्ष पहले विशुनपुरा विकास खंड के बलकुडिया,माधोपुर,सिसहन,चौरी टोला,तेजवलिया ,डूमरा,दुबौली,गुलहरिया,मठिया,उसरा,सहित 11 गांवों में करीब एक लाख आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बलकुडिया गांव के उसरा टोला मे सन 2001 मे जल निगम द्वारा करीब डेढ़ करोड़ की लागत से ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया था।करीब 15वर्ष से ओवरहेड टैंक व वहां लगा मोटर देखरेख के अभाव में बदहाल हो चुका है। इससे इन दिनों पेयजल सप्लाई बाधित है।ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता ने कहा की पानी टंकी की बदहाली दूर कराने के लिए प्रर्दशन से लेकर अधिकारियों से शिकायत किया जा चुका है लेकिन कोई निस्तारण नही हो सका है।आठ हजार से अधिक आबादी वाली पिपरा बुजुर्ग ग्राम सभा में पानी की समस्या लंबे अर्से से है। पेयजल संकट दूर करने के उद्देश्य से ही पांच वर्ष पूर्व इस गांव में स्वजल धारा योजना अंतर्गत पाच हजार लीटर पानी की टंकी का निर्माण कार्य कराया गया था। पूरे गांव में पाइप लाइन भी डलवाई गई थी, लेकिन यह पानी की टंकी अक्सर तकनीकी कमियों के कारण बेकार रही।बीच मे मात्र पन्द्रह दिन तक पानी का सप्लाई चालू रहा वह भी सडक पर,वर्षो से इस समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश जायसवाल ने कहा की हमारे द्वारा काफी प्रयास किया गया चालू कराने के लिए लेकिन कोई सुनवाई अधिकारी नही किये है।खजुरिया गांव में करोड़ो की लागत से 2020 मे ओवरहेड टैंक का निर्माण शुद्ध पेयजल हेतू हुआ था।जो आज तक शूरू नही हो सका है। ग्राम प्रधान मारकंडे गुप्ता का कहना है की पानी टंकी की शूरूआत के लिए अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हो सका है। 

ग्रामीण पी रहे हैं दूषित पानी

किसानों के गेहूं तथा सरसों की फसल को चर तथा रौद्र कर कर दे रही है बेकार

। यू-डायस पोर्टल पर विद्यालयों से संंबंधित जानकारी नहीं देने वाले नगर 55 प्राइवेट विद्यालयों के संचालकों को बीईओ ने नोटिस दिया है।

एडीजी अखिल कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Transcript Unavailable.