कुशीनगर जिले में मिले लक्ष्य को पूर्ति विभाग द्वारा सबसे पहले कार्य शुरु कर लगभग 29 अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराकर प्रदेश मे सबसे आगे हो गया
सेवरही चीनी मिल पर घाटोली करने का लगाया आरोप
तमकुहीराज, कुशीनगर। तमकुहीराज पुलिस सर्किल के विशुनपुरा थाने की पुलिस ने वांछित फरार आरोपी कुन्दन निषाद पुत्र लक्ष्मण निषाद साकिन बांसगांव बिन टोली थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर विधिक करवाई करते हुए जेल भेज दिया हैं।
विशुनपुरा ब्लॉक क्षेत्र के नहरों में पानी नहीं आने से धान का बेहन डालने के लिए किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हैं। किसान परेशान हैं कि यदि नहर में पानी नहीं आया तो समय पर गेंहू का बेहन नहीं डाल पाएंगे। कुछ किसान डीजल पंपसेट के सहारे खेतों की सिचाई कर बेहन डालने की तैयारी में जुट गए हैं। इससे उनपर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि डीजल भी काफी महंगा हो गया है। उसके सहारे खेती कर पाना संभव नहीं है। बारिश हो जाती तो खेतों में पानी भर आता और धान का बेहन डालने में मदद मिलती। किसान धर्मपुर गांव के शैलेश तिवारी ने कहा कि गेहू का बेहन डालने के लिए पंपिग सेट से खेत की सिचाई कर खर- पतवार नाशक दवा का छिड़काव किया गया है। खेत सूख जाने के बाद उसकी जुताई कर दोबारा पानी भर कर गेहू का बेहन डाला जायेगा। अबतक नहरों में पानी नहीं आने से खेतों की सिचाई के लिए अधिकतर किसान पंपिग सेट के सहारे हैं। इस कारण उन्हें खेती करने में आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है।मिठहा माफी के किसान बड़े राय ने कहा कि जल स्तर नीचे खिसक जाने के कारण पंपसेट से पानी निकालना भी मुश्किल हो गया है।पंपिग सेट कम पानी दे रहे है।सरपतही बुजुर्ग गांव के किसान भभीखन कुशवाहा ने कहा कि यदि शासन-प्रशासन नहरों में पानी उपलब्ध करा देता, तो किसानों को महंगे दामों पर खेत की सिचाई करने से राहत मिलती।विंदवलिया गांव निवासी किसान केशव शर्मा ने बताया की जून माह में गेहू का बेहन डालना बेहद मुफीद माना गया है। नहर विभाग की बेरुखी और इंतजाम नाकाफी होने से किसानों को निराश होना पड़ रहा है।
तमकुहीराज, कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव छपरा अहिरौली निवासी किशुनदेव चौबे के घर पहुँचे दो बाइक सवार बदमाशों ने महिलाओं को अपने को बर्तन धोने वाले साबुन कम्पनी का एजेंट बता उन्हें झांसे में लेने का प्रयास किया। लेकिन जब महिलाओं ने साबुन लेने से इंकार कर दिया तो वे घर के बरामदे में पहुँच महिलाओं को असलहा दिखा डराकर उनसे दो लाख अस्सी हजार रुपये का गहना लूट कर लेकर फरार हो गये। जबकि तरयासुजान के एसएचओ आशुतोष सिंह ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया हैं।
मुख्य अतीथ रहे कुशीनगर विधायक पी एन पाठक
तमकुहीराज, कुशीनगर। तमकुहीराज पुलिस ने बाइक चोरी के दर्ज एक मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी महेश चौहान पुत्र सुरेश चौहान निवासी सलेमगढ़ टोला नोनियापट्टी थाना तरयासुजान को मुखबिर की सूचना पर तमकुहीराज के एसएचओ अतुल श्रीवास्तव, एसआई धर्मदेव चौधरी व का. राहुल पांडेय की टीम ने फोरलेन पर स्थित टड़वा मोड़ से गिरफ्तार कर विधिक करवाई शुरू कर दी हैं। यहां यह जानना जरूरी है कि उक्त आरोपी के विरुद्ध तरयासुजान व विशुनपुरा थाने में भी चोरी के मामले दर्ज हैं। तरयासुजान पुलिस आरोपी को पकड़ने में असफल रही हैं।
तमकुहीराज, कुशीनगर। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे मतदाता सूची के संसोधन के काम के दौरान लगभग सात हजार ऐसे लोगों की पहचान हुई हैं, जिनका या तो मतदाता सूची में गो जगह नाम हैं या फिर वे दो जगहों (दो अलग अलग स्थानों पर नाम अंकित हैं) निर्वाचन आयोग ऐसे लोगों को पत्र भेज यह बताने को कह रहा कि आप दोनों जगहों में किस जगह मतदाता रहना चाहते हैं। ताकि एक जगह से नाम को काटा जा सके। इसके लिए तमकुहीराज तहसील में राजस्वकर्मीयो की टीम को लगाया गया हैं।
तमकुहीराज, कुशीनगर। सेवरही विकास खण्ड के गांव हफुआ चतुर्भुज निवासी दिव्यांग सतेंद्र क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तमकुहीराज के कार्यालय के बरामदे में धरने पर बैठे हैं, उनका आरोप है कि वे दिव्यांग है उनके पिता के नाम पहले अंत्योदय राशनकार्ड था। लेकिन अधिकारियों ने उसे पांच वर्ष पूर्व काट दिया। पूरे गांव में एक वहीं दिव्यांग हैं। और पांच वर्ष से तहसील, पूर्ति कार्यालय और ब्लाक का चक्कर लगा रहे। लेकिन दिव्यांग होने के बाद भी उनकी बात कोई सुनने को तैयार नहीं हैं।
राहगीर गिरकर हो जाते हैं इस सड़क पर चोटिल, बरसों से नहीं हुआ मरम्मत कार्य