कार्तिक पूर्णिमा के दिन कुशीनगर जिले के बांसी नदी में स्नान करने आए श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आबकारी विभाग ने सरकारी शराब विक्रेताओं की दुकानों को रात भर खुली छूट दे दी रात भर शराब की बिक्री होती रही मोबाइल वाणी के खबर चलाई जाने के बाद अब मामले पर कार्यवाही शुरू हो गई एक जांच टीम मौके पर जाकर दुकानदारों से स्टॉक के बारे में जानकारी ली

तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के एपी तटबंध एवं बिरवट कोहवलिया से बांक खास, सिसवा नहर तक अवैध रूप से खनन कर ट्रकों से ले जाई जा रही बालू से ट्रकों की लंबी लाइन से सड़क पर लंबी जाम लग रही हैं, जिससे आम लोगों एवं राहगीरों को इस मार्ग से गुजरना काफी महंगा साबित हो रहा हैं। यह स्थिति प्रतिदिन की हैं जीससे किसानों को खेती के काम के लिए कृषि यंत्रों, ट्रैक्टर आदि को ले जाने में दिक्कतें हो रही और काफी समय लग रहा। स्थानीय लोगों की माने तो खनन के लिए जिस भूमि का पट्टा हुआ हैं वह नदी के अंदर हैं, लेकिन खनन माफिया दूसरी जगह खनन करा रहे। इतना ही नहीं इन ट्रकों के आने जाने से ग्रामीण सड़के टूट रही हैं।

फाजिलनगर विकास खण्ड के गांव नकटहा मिश्र में स्थिति अशोक विद्यापीठ इंटर कालेज में भारत स्काउट गाइड की जनपदीय रैली का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। वहीं विभिन्न कलाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया।

जिनको भी दो सप्ताह से ज्यादा खांसी,बलगम आना,बुखार होना,रात में पसीना आना,भूख न लगना,वजन कम होना आदि लक्षण दिखे तो ऐसे व्यक्ति तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें

जनपद स्तरीय विजेता प्रतिभागियों का नाम मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में किया जाएगा प्रेषित

कुशीनगर के धान क्रय केंद्रों पर सीमित मात्रा में ही धान बेचने पहुंच रहे हैं किसान। जिसका कारण बताया जा रहा है मार्केट रेट और सरकारी रेट में मामूली अंतर।

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने देवर पर छेड़छानी और मारपीट कर घायल करने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। पुलिस ने महिला के तहरीर पर देवर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

अगर समय रहते सरकार द्वारा कुंवो की मरम्मत और संरक्षण कार्य नहीं किया गया तो सिर्फ खिस्से और कहानियों में ही नजर आएंगे कुँए।

आपको बतादे की तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव गडहिया चिंता मणि निवासी छेदी शर्मा पुत्र झोटील शर्मा बाइक से किसी काम से तरयासुजान आ रहे थे, वे अभी तरयासुजान इस्माइल चौक पर पहुँचे थे कि किसी अज्ञात बाइक सवार ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे बाइक सहित सड़क पर गिर कर गम्भीर हो गये। जबकि दूसरा बाइक सवार वहां फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी तमकुही पहुँचाया जहां उनका इलाज चल रहा हैं।

ओवरहेड टैंक निर्माण होने के बाद ही ट्रायल के दौरान पाइप फटा होने से जगह-जगह लीक होने लगा नतीजा की आज तक लोगों के घरों तक स्वच्छ पानी नहीं पहुंचा।