भगवान बुद्ध की नगरी कुशीनगर घूमने आए थे दोनों बाइक सवार। कुशीनगर गेट के सामने ही दोनों बाइको की आपस में हो गई भिड़ंत

ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो गम्भीर परिजन लाये सीएचसी तमकुही जिला अस्पताल हुए रेफर तरयासुजान थाना क्षेत्र के तमकुही सिसवा मार्ग पर स्थित दनियाड़ी बाजार में सीमेंट लेकर जा रहा ट्रक (ट्रेलर) ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार अनुज राय पुत्र आद्या राय निवासी छपरा दल राय व पिंटू राय पुत्र बलराम राय निवासी अहिरौली दुबौली नरहवा गोपालगंज बिहार बुरी तरह जख्मी हो गये। घटना की सूचना पर पहुँचे परिजन घायलों को सीएचसी तमकुही लाये, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी हेमंत वर्मा ने दी विस्तृत जानकारी

60 साल से ऊपर महिलाओं का बस में टिकट नहीं लगेगा। मुख्यमंत्री के इस घोषणा से जहां महिलाओं में खुशी की लहर है ।वही विपक्ष इसे चुनावी घोषणा बता रहा है।

पंचायत भवन में रखा सामान तथा विद्यालय की रसोई घर में रखा बच्चों की खाना बनाने वाला सामान चुरा ले गए चोर। ग्राम प्रधान द्वारा स्थानीय थाने में की गई शिकायत।

कुशीनगर जिले के विकासखंड सुकरौली के लेहनी ग्राम सभा के आधा-अधूरा आंगनबाड़ी भवन को ग्रामीणों ने पूरा बनवाने की मांग की।

आने वाले चार दिनों में मौसम तेजी से परिवर्तित होने वाला है। साथ ही तापमान में भी काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया।

तमकुहीराज सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुँचे डीएम उमेश मिश्र से तमकुहीराज तहसील बार संघ के अधिवक्ता बार संघ के अध्यक्ष हरिहर कुशवाहा के अगुवाई में मिले। और केसीसी के कारण बिक्री की गई भूमि का खारिज दाखिल न होने की बात कह उसका समाधान करने का आग्रह किया। अधिवक्ताओं की पूरी बात सुनने के बाद डीएम ने अधिवक्ताओं से कहा कि सम्बंधित पक्ष से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने का प्रयास करूंगा। इसके लिए अधिवक्ताओं ने डीएम का आभार जताया।

तमकुहीराज तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी कुशीनगर के आगमन की सूचना पर सैकड़ों फरियादी तमकुहीराज तहसील में पहुँच लाइन में खड़े हो गये। दो बजे के बाद जैसे ही डीएम निकले तहसील के पूरा सभागार खाली हो गया। वहीं लाइन में खड़े सैकड़ों फरियादी अपनी शिकायती पत्र लेने का इंतजार करते रहे। लेकिन जब कोई कर्मचारी भी उनकी शिकायती पत्र को एकत्र करने नहीं आया तो वे अपने शिकायती पत्र को लहराकर अपना विरोध दर्ज करा मायूस होकर चले गये।

तमकुहीराज तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुशीनगर की डीएम उमेश मिश्र कि अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान डीएम ने पीड़ितों के फरियाद को सुना और गम्भीर मामलों में सम्बंधित अधिकारियों को बुलाकर उनकी टीम गठित कर मौके पर पहुँच निस्तारित करने का निर्देश दिया। यह पहला मौका था जब कोई डीएम दो बजे के बाद भी फरियादियों को सुना। इसकी चर्चा हर ओर होती रही।सीडीओ गुंजन द्विवेदी, एडीएसनल एसपी के अलावे तमकुहीराज के एसडीएम व सीओ के अलावे सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कुल 52 मामले आये जिसमे डीएम के समक्ष 05 मामलों का निस्तारण करा दिया गया।