नगर पंचायत दुदही के वार्ड संख्या 7 में कृपा मद्धेशिया के घर से ओमप्रकाश सिंह के घर तक विद्युतीकरण नही होने से 200 परिवारों को बिजली आपूर्ति में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग ने इस टोले पर आपूर्ति के लिए विद्युत पोल तो लगवा दिया है लेकिन वर्षों के समय व्यतीत होने के बाद भी विद्युत तारों को लगाकर आपूर्ति शुरु करवाने में असफल है। लोगों ने मांग किया है कि जनहित में जल्द से जल्द लगे विद्युत पोलों पर बिजली आपूर्ति किया जाय।
पडरौना वनरेंज क्षेत्र मे वन माफिया हरे पेड़ों की कटान कराकर इलाके को रेगिस्तान बनाने पर तुले हैं। माफिया खजुरिया गांव मे एक हरे-भरे बाग में कुल्हाडी से काट रहे हैं। माफिया इतने शातिर हैं कि दिन में कटने वाली लकड़ी का रात में टैक्टरो और पिकप में लोडिंग कर खिरकिया बाजार के आरा मशीनों और बाहरी जनपदों में भेज देते है। इस कटान को लेकर क्षेत्रीय पुलिस व वन विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है। पडरौना वनरेंज क्षेत्र में हरे भरे बागों को काटने का मामला कोई नया नहीं है।पिपरा,बभनौली, मैलानगरी के बाद अब माफिया खजुरिया गांव के एक बाग को उजाड़ने में डटे हैं। बाग के हरे-भरे फलदार वृक्षों को जड़ से साफ कर रहे हैं। लकड़ी भी रातों रात साफ कर देते हैं। सबसे अहम बात तो यह है कि वनों की रक्षा करने के लिए बनाया गया महकमा भी इधर आंख मूंदे है।बाग से एक आम व कटहल सहित अन्य पेड़ काटकर रात के अंधेरों मे उठा ले गए हैं और बाकी के पेड़ो का भी कटान के लिए माफिया लगे हुए हैं।क्षेत्रीय पुलिस वनों की कटान को लेकर वन विभाग की दुहाई देकर पल्ला झाड़ लेती है।वन दरोगा आरपी पांडेय ने बताया कि सूचना मिली है,टीम को जांच के लिए भेजा गया है।यदि मामला सही पाया गयाठेकेदार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
कुशीनगर जनपद में जाने सब्जियों के थोक एवं फुटकर भाव बढ़िया तो किया नानी से पहले कर दिया है
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की सभी बिंदुओं पर हुई गहन चर्चा।जिले भर के अधिकारी रहे मौजूद
भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थलीय के रूप में जाना जाता है कुशीनगर। यहां विश्व भर के बौद्ध धर्म के मानने वाले लोग आते रहते हैं।
भारत सरकार भी किसानों को मोते अनाज उप जाने पर दे रही है । मोटे अनाज में भरपूर बत्रा में पाया जाता है पोषक तत्व। जो शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी है।
ट्रक ड्राइवर खनन अधिकारी पर लगाने लगा पैसा मांगने का आरोप। खनन अधिकारी ने कहा ड्राइवर द्वारा लगाया गया आरोप निराधार ।कार्रवाई के दर से लग रहा है आरोप।
तमकुहीराज पुलिस सर्किल क्षेत्र के थाना सेवरही की पुलिस ने चोरी की तीन बाइक व गांजा के साथ रविचन्द उर्फ सोनू पुत्र सीताराम निवासी मचहा थाना सिरसिया जनपद बेतिया बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। यहां बतादे की सेवरही उप नगर से लगातार बाइकों की चोरी हो रही हैं, और नगर के नागरिक सेवरही पुलिस के कार्यशैली को लेकर सवाल उठा रहे। इसी बीच पुलिस के इस बरामदगी से उसे कुछ राहत महसूस कर रही है।