44 दोपहिया वाहनों की हुई नीलामी,

कुशीनगर बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज में हुआ था प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

2:00 बजे तक होना था नसबंदी 6:00 बजे तक नहीं पहुंचा कोई डॉक्टर।

कुशीनगर के हीरणावती नदी को पर्यटन के दृष्टिकोण से बनाया जाएगा आकर्षक।

रात में घरों को सुनसान न छोड़े, अगर शादी ब्याह में जाते हैं तो परिवार के एक व्यक्ति को घर की रखवाली करने के लिए लगा दें।

नगर में दहशत का माहौल, पुलिस पर उठ रही है उंगली

तमकुहीराज पुलिस सर्किल क्षेत्र के चौराखास पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित आरोपी राज कुमार प्रसाद पुत्र श्रवम प्रसाद पता मल्लूडीह धनहा टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर को मुखबिर के सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

आने जाने वाले लोगों को हो रही है बदबू से परेशानी। संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका

तमकुहीराज तहसील के सामने स्थित नाली काफी समय से जाम पड़ा था। जिससे आये दिन लोग नाली में फिसल कर गिर दुर्घटना के शिकार हो रहे थे। मोबाइल वाणी पर खबर चलने के बाद नगर पंचायत के अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और नाली की सफाई कराई। यहां के दुकानदारों ने मोबाइल वाणी पर खबर चलाने के लिए धन्यबाद दिया है।

आपको बतादे की बीती देर रात तमकुहीराज पुलिस सर्किल क्षेत्र के सेवरही थाने के सेवरही उप नगर में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस परिचालक के साथ मारपीट की घटना कर सरकारी रुपये लूटने और परिवहन निगम के एटीएम मशीन तोड़ने की घटना से दहशत की स्थिति बनी हुई हैं। पीड़ित ने सेवरही पुलिस को तहरीर देकर करवाई करने की मांग की हैं।