हेलमेट के साथ भेंट किया गया गुलाब का फूल। विगत माह में भी किया गया था निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम। पुलिस के डर से नही बल्कि अपने जीवन की सुरक्षा के लिये वाहन चलाते समय हेलमेट का करें उपयोग- वाहिद अली, अध्यक्ष रोटरी क्लब कुशीनगर। कसया-कुशीनगर । सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की कड़ी में रविवार को रोटरी क्लब कुशीनगर एवं साहिल बजाज एजेंसी के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल हाइवे ब्रिज, कसया के निकट बिना हेलमेट लगाकर जा रहे जरुरतमन्द दोपहिया चालकों में गुलाब के फूल के साथ निःशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया। रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली और रोटरी क्लब पदाधिकारियों ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से हेलमेट देने के साथ ही लोगों से आग्रह किया कि वे पुलिस के डर से नही बल्कि अपने जीवन की सुरक्षा के लिये वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। कार्यक्रम के संयोजक साहिल बजाज ने बताया कि रोटरी द्वारा जनवरी के प्रथम सप्ताह में भी सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत 20 हेलमेट वितरित किया गया था और आज पुनः इस क्रम में 25 हेलमेट वितरित हुआ है। हेलमेट के बिना गाड़ी चलाना बहुत ही खतरनाक है, दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाकर यात्रा करनी चाहिए। रोटरी के सचिव अजय सिंह ने सब इंस्पेक्टर कुलदीप मौर्या, कांस्टेबल आदित्य चौहान एवं समस्त रोटरी सदस्यों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजित करने में सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, निदेशक शंभू कुशवाहा, रक्तदान संयोजक विजय कृष्ण द्विवेदी, डॉ सुनील सिंह, गौरव मद्धेशिया, फैयाज खान, हसमुद्दीन अंसारी, डॉ. श्याम बिहारी जायसवाल, अमरेंद्र नारायण सिंह, राजाराम जायसवाल, सरवरे आलम (छोटे), वरुण कुमार यादव, उमेश गुप्ता कुन्नू जी एवं आदिल खान उपस्थित