कुशीनगर जनपद के ग्राम सभा गौरी श्रीराम रामनगर निवासी सफाई कर्मी विजय का हार्ड अटैक आने से मौत हो गई। परिजनों द्वारा शव को गौरी श्रीराम चौराहे के पास रख कर रोड को जाम कर दिया गया। परिज्जनो का आरोप हैं की सरगटिया करण पट्टी के वर्तमान ग्राम प्रधान धनंजय तिवारी पुत्र श्रीराम तिवारी द्वारा मानसिक तनाव देने के कारण सफाई कर्मी विजय का हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई। परिजनों ने सड़क पर शव को रखकर ग्राम प्रधान पर कार्रवाई की मांग की। सफाई कर्मचारी के पिता ने सरगटिया करनपट्टी ग्राम प्रधान पर मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना का आरोप लगाया की सफाई कर्मचारी को आए दिन जातिसूचक शब्दों और स्वच्छ भारत मिशन का गलत भुगतान कराने को लेकर प्रधान द्वारा प्रताड़ित किया जाता है मृतक के पिता का आरोप है ग्राम प्रधान ने बेटे के खिलाफ दिया था डीपीआरओ को एप्लिकेशन इसी कारण कल रात्रि में हार्ट अटैक से बेटे की हुई मृत्यु। कुशीनगर के दुदही विकास खंड में तैनात था सफाई कर्मचारी। मौके पर स्थानीय विशुनपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय चौहान अपने हमराहियो के साथ मौके पर कमान संभालते हुए नजर आए।पूरा मामला कुशीनगर के विशुनपुरा थानाक्षेत्र गौरी श्रीराम रामनगर का है।