कुशीनगर कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के कैलाश शाही इंटर कॉलेज वरवा बाबू कुशीनगर तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार शाही ने बच्चों में अनुशासन का संदेश दिया इस एवं बताया की अनुशासन हमारे जीवन का सबसे बड़ा मंत्र है कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य व्याश कुमार गौड़ ने किया। समापन के दौरान शिवदयाल ने बच्चों को स्काउट का मंत्र दिया  समाज सेवा होता है स्काउट से बच्चों में आत्मनिर्भरता आत्म सम्मान एवं सहयोग की भावना का विकास होता है प्रशिक्षिक राहुल गौड़ रितेश शिव कुमार ओझा कामेश्वर उपाध्याय आनंद कुमार ज्योति राव स्नेहा तिवारी आंचल आदि शिक्षक उपस्थित रहे