तमकुहीराज समाजवादी पार्टी ने सेवरही शुगर मिल के खिलाफ खोला मोर्चा, तहसील में धरना के बाद सौंपा पत्रक
तमकुहीराज समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राकेश यादव के अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेवरही शुगर मिल पर किसान विरोधी व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर मोर्चा खोलते हुए तहसील मुख्यालय पर धरना दिया। इसके बाद सपा नेताओं ने नायब तहसीलदार सुनील सिंह को पत्रक सौंपते हुए स्पष्ट किया कि किसानों के हित में शुगर मिल के हिटलरशाही को समाप्त नहीं कराया गया तो समाजवादी पार्टी एक सप्ताह बाद बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस दौरान वीएन सिंह कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अब्दुल मनान, बबलू अली गाजी, प्रदीप यादव, अरविंद कुशवाहा सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।