मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 48 घंटे में अवैध वाहन स्टैंड हटाने का आदेश दिया था लेकिन, यहां फरमान का कुछ खास असर नहीं दिखाई पड़ रहा है। नेबुआ नौरंगिया थाना के नौरंगिया तिराहा कप्तानगंज रोड,नेबुआ व पनियहवा रोड,कोटवा घुघली रोड,पिपरा पडरौना रोड पर सामने वाहन खड़ा रहता है।थाना व पकडियार पुलिस चौकी के समीप प्राइवेट बस में यात्रियों को बैठाया जा रहा था। पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने हुए हैं। नेबुआ नौरंगिया थाना पिपरा बाजार मे स्थित है,जहां चितहा मोड़ पर सडक पर ही काफी संख्या मे आटो रिक्सा खडा रहता है।जिससे कई बार दुर्घटना भी हो चुका है। नौरंगिया से कप्तानगंज जाने वाली सडक मोड पर बस,टेम्पो,टैक्सी सहित अन्य गाडिया सड़क पर ही खड़ी रहती है,बीच सड़क मे वाहन को रोकर यात्रियों को बैठाते रहते है।नेबुआ से खडडा व पनियहवा जाने वाली मार्ग जाने वाली मोड़ पर प्राइवेट वाहनों का जमावड़ा लगा था। यहां चालकों ने अवैध वाहन स्टैंड बना रखा है।पकडियार बाजार मे पुलिस चौकी के पास हमेशा सडक पर गाडिया लगी रहती है,पुलिस कोई कार्रवाई नही करती है। ऐसा ही माहौल ढोलहा,क्रांती,रायपुर,खजुरी,बलकुडिया,सूरजनगर चौराहा के सडक पर वाहन खडे देखे जा सकते है,फुटपाथ पर वाहनों को खड़ा करने का चलन बदस्तूर जारी है। प्रशासन, परिवहन, पुलिस विभाग का संयुक्त चेकिग अभियान हवा-हवाई साबित हो रहा है।