तमकुहीराज तहसील के गांव जवही नरेंद्र के ग्रामीणों ने तहसील पर प्रदर्शन कर दूसरे गांव के एक व्यक्ति जिसके पास पक्का मकान हैं उसे छठ स्थान के पास पट्टा देकर तहसील प्रशासन पर कब्जा दिलाने का आरोप लगाया। ग्रमीणों का हंगामा सुन एसडीएम विकास चन्द्र बाहर आये और उनकी बात सुनी। तहसील प्रशासन का कहना हैं कि 10 वर्ष पूर्व पट्टा हुआ हैं। वहीं ग्रामीण का कहना हैं कि उक्त मामले में न्यायालय में मामला विचाराधीन हैं, उसके बाद भी तहसील प्रशासन छठ स्थान के पास गलत तरीके से हुए पट्टे पर 10 साल बाद कब्जा दिलाना चाहता हैं। जिसको लेकर गांव में तनाव हैं। ऐसा लग रहा कि कुछ लोग देवरिया की घटना की पुनावृत्ति कराने पर आमादा हैं। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर उक्त पट्टा निरस्त कर छठ स्थान को सुरक्षित नहीं किया गया तो ग्रामीण जिलाधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन करने और गांव में सामूहिक आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे।