रामपुर कोटवा विधुत उपकेंद्र के पास बालू लदी ट्रक का एक्सल टूटने से बीच सड़क पर दो घंटे तक ट्रक फसा रहा।जिससे आवगमन प्रभावित रहा। नेबुआ नौरंगिया थाना के कोटवा घुघुली मार्ग पर रामपुर कोटवा विधुत उपकेंद्र के पास सोमवार सुबह को 7बजे को नौरंगिया के तरफ से बालू लोड करके एक ट्रक घुघुली के तरफ जा रहा था।जिसका अचानक एक्सल टूट गया।जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक बीच रास्ते मे ही खड़ा हो गया और दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया।स्थानीय लोगो का कहना है कि एक्सल टूटने के दौरान गाडी अनियंत्रित हो गई थी यदि बगल से कोई गुजरता तो वह दुर्घटना का शिकार हो सकता था।बीच सड़क पर ट्रक के खड़ा रहने से लम्बी कतार लग गई।कतार मे राशन,बालू, गन्ना लदी ट्रक व टैक्टर ट्राली सहित अन्य वाहन फसे रहे। वहीं इसकी जानकारी तक पुलिस को नही लग सकी।दो घंटे तक वाहन चालक परेशान रहे।ट्रक बनने के बाद आवगमन संचालन हुआ।