बिहार सीमा पर गोपालगंज जिले कुचायकोट पुलिस नें तस्करी के शराब की बड़ी खेप पकड़ी। मैगी के गट्टो के बीच करीब 308 पेटी पंजाब निर्मित शराब की खेप पंजाब से बिहार भेजी जा रही थी। बिहार पुलिस की इस बड़ी कारवाई से यूपी के सीमावर्ती इलाकों मे हलचल है। लोगों का यह सवाल है कि आखिर इतनी बड़ी खेप यूपी बार्डर से बिहार मे दाखिल हो जा रहीं है