कुशीनगर- नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बहोरा रामनगर के समीप रात 7:35 मिनट पर लौट रही बारतियों से भरी एक बोलोरो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गन्ने के खेत मे पलट गई । घटना मे आठ बाराती घायल हो गये। देखते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गया किसी ने 108 पर सूचना देकर एम्बुलेश द्वारा उसे जिला अस्पताल भेजवाया गया ।घायलों की स्थिति गम्भीर लेकिन नियंत्रण मे बताई जा रही है । खड्डा के भुजौली बाजार के मुस्तकीम अंसारी के घर से सुबह ही बारात कोतवाली पडरौना जोगी छपरा गई थी ।निकाह के बाद बाराती शाम को बोलोरो पर सवार होकर घर के लिए निकले थे प्रत्यक्षर्दियों के अनुसार तेज गति बोलोरो अचानक अनियंत्रित हो गई। जिससे गन्ने के खेत मे जाकर पलट गई। घटना के समय गाड़ी की गति काफी अधिक थी। सभी सवार भी दब गए बाद मे चिखने चिल्लाने की अवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणो ने गाड़ी को सीधा कर उन्हे बाहर निकाला और उन्हे जिला अस्पताल भिजवाया घायलो मे भुजौली बाजार के सगीर रविना शाजमा अरबाज अफसाना मुमताज छोटे आदि शामिल रहे। थानाप्रभारी हर्षबर्धन ने बताया की घायलों की उपचार चल रहा है स्थिति मे सुधार है।