तमकुहीराज तहसील के सामने मुख्य मार्ग के किनारे बनी नालियां खुली पड़ी हैं, यहां से गुजरने या फिर तहसील में आने वाले वादकारी इन नालियों में अक्सर गिर कर चोटिल होते रहते हैं, वहीं बारिश होने या फिर कहीं से पानी आने पर सड़क और नाली एक समान हो जाती हैं, उस दौरान इन नालियों में प्रतिदिन कई लोग गिरते और दुर्घटना के शिकार होते हैं। स्थानीय दुकानदारों के नागरिकों ने नगर पंचायत से मांग की है कि इन नालियों के ऊपर स्लेप रखवा ढ़क दिया जाय ताकि दुर्घटनाएं न हो