पडरौना,कुशीनगर ! मिशन शक्ति अभियान फेज चार के तहत कोतवाली पडरौना की तरफ से महिला वरिष्ठ निरीक्षक चंदा यादव की तरफ से उनके टीम के सहयोगियों द्वारा नगर के रेलवे स्टेशन पर एंटी रोमियो टीम की ओर से भ्रमण करने के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के समय एक महिला रेलवे स्टेशन पर रोते हुए मिली थी! महिला उपनिषद चंदा यादव की ओर से उक्त महिला को अपने तरफ से कोतवाली थाने में लाने के बाद सर्वप्रथम पानी पीने के लिए दिया गया,इसके बाद रोने का कारण पूछने पर उसने बताया कि वह अपने घर से परिवार के लोगों से नाराज होकर अपने घर से निकल गई थी,और रेलवे स्टेशन पर आकर रोटी थी,महिला उपनिषद श्री यादव ने उनका नाम पता पूछा तो उसने बताया कि वह तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के निवासी घोरठ गांव अनीता देवी पत्नी कमलेश कुशवाहा की घर की महिला थी! इस दौरान महिला उप निरीक्षक चंदा यादव ने अपने टीम के साथ कांस्टेबल अभय कुमार और महिला कांस्टेबल प्रियंका पटेल के सहयोग से तत्काल प्रभाव से उक्त महिला अनीता देवी के पति कमलेश को फोन करके कुशलधेम पूछते हुए थाने बुलाकर घरेलू पारिवारिक विवाद को समझा बुझा कर सकुशल उनके घर भेज दिया! इस दौरान मुस्कुराते हुए वे दोनों दंपति घर को चले गए!