जालौन ,कदौरा गाँव ,क्षेत्र की सड़क बहुत खऱाब हो चूका है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हैलो और विकास की कमी के कारण जिला जालौन के माधोगढ़ नगर पंचायत की खुली पोल नगर पंचायत द्वारा मोबाइल बारी समाचार , विकास में आपका स्वागत है । माधोगढ़ शहर में जलभराव के कारण लोगों को सड़क से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है । सड़कें पानी में बदल गई हैं बस थोड़ी सी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है जहाँ से छोटे बच्चों , बुजुर्गों और लोगों को बाहर निकलने में बहुत परेशानी हो रही है ।

माधवगढ़ तहसील क्षेत्र के रामपुरा प्रखंड क्षेत्र में कुसेपुरा और निनावली की ओर जाने वाली सड़कें जीर्ण - शीर्ण हो गई हैं , जिससे लोगों को काफी असुविधा हो रही है । आपको बता दें कि यह मामला जालौन जिले के माधवगढ़ तहसील क्षेत्र का है , जहां आप देख सकते हैं कि रामपुरा ब्लॉक क्षेत्र के कुसेपुरा निनावली जाने वाली एक सड़क है , जो पूरी तरह से टूटी हुई है । यह जीर्ण - शीर्ण भी हो गया है , जिस पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों को बाहर निकलने में बहुत कठिनाई होती है , इसलिए लोगों ने कई बार शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है । वहीं , जो सड़क अभी भी खड़ी है और अब फिर से खराब हो गई है , सरकार का दावा है कि सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाएगा ।

कोंच जालौन मुहल्ला गांधी नगर स्थित शैक्षणिक संस्था एस आर पी इंटर कालेज में दिन शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाते हुए विद्यालय के बच्चों को यततात के नियमों की जानकारी देते हुए उनको पालन करने की शपथ दिलाई गई उक्त कार्यक्रम में प्रवक्ता एस पी सिंह ने वच्चों से रूबरू होते हुए बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं और अपने साथ बाहन सम्बन्धी प्रपत्र जैसे ड्राविंग लाइसेंस बाहन रजिस्ट्रेशन बाहन का बीमा और प्रदूषण आदि लेकर चले और बाहन को निर्धारित गति से ही चलाएं और किसी भी बाहन को असावधानी पूर्वक ओबर टेक न करें इसी कड़ी में अवनीश लोहिया ने बोलते हुए कहा कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करें और शराब के नशे में वाहन न चलाएं और वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न विठाएँ इस दौरान प्रवक्ता रमेश पांडेय अतुल कुमार उदय चन्द्र विजय वर्मा नंदन कुमार नरेंद्र परिहार शैलेन्द्र बसेडिया रविन्द्र कुमार नागेन्द्र मुक्तेश कुमार शैलजा कमलेश निरंजन सहित छात्र व छत्रायें मौजूद रहीं उक्त कार्यक्रम प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल के मार्ग दर्शन में आयोजित किया गया।

कोंच तहसील के ग्राम कुदरा खुर्द निवासी गोविन्द सिंह पुत्र नन्हाई ने एसडीएम कोंच को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके मकान के पास पॉच फीट चौड़ी आम रास्ता है। जिसका उपयोग आम जनता करती है एवं सरकारी खण्डन्जा पड़ा है। उसी रास्ते में अवधविहारी पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम कुदरा खुर्द ने जबरन ताकत के बल पर आम रास्ते में खण्डन्जा उखाड़कर लैट्रिन का ढोल लगा लिया है। जिससे आवागमन भी अवरूद्ध हो गया है।

कोंच तहसील के ग्राम भैपता निवासी अतर सिंह ने एसडीएम कोंच से शिकायत करते हुए बताया कि आम रास्ते पर एक परिवार कब सदस्यों ने कब्जा कर लिया है। जिससे उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कुसमरा बावनी जाने बाली सड़क पर गड्ढे हों गए। खुरमिली श्रमदान से कुस्मरा बावनी जाने बाली सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हों गए। लोगो का निकलना दूभर है। इस सड़क को बने अभी एक साल भी नही हुआ है ।

परौसा में रास्तों में अतिक्रमण हो गया।