कोंच(जालौन)- श्री खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव नगर में धूमधाम के साथ बनाया गया जिसके साथ ही दरबार में श्रोताओं नेे रात भर भजनों का आनंद लिया औैर जमकर झूमेे।नगर के मुहल्ला पटेल नगर स्थित बाजार बाली गली में गुरुवार को सुबह से ही खाटू श्याम के भक्त कार्यक्रमो में लगे रहे जिसके बाद शाम ढलते ही भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाबा खाटू श्याम के भक्त जुटेे थे जिन्होंनेे बाबा के दरबार में छप्पन भोग कार्यक्रम भी आयोजित किया था। इसके बाद भजन संध्या का सिलसिला शुरू हुआ और भजन गायकों नेे सुधी भक्तों को रात भर बांधेे रखा श्याम बाबा के प्रेमियों ने हवन पूजन कर पूजा अर्चना की जिसमें सर्व प्रथम भगवान श्याम बाबा की मूर्ति का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके उपरांत कलाकारों नेहा सौम्या अर्जुन सिंह रवि नागेला नेहा गुप्ता अंजली श्रीवास्तव ने भजन गाकर कार्यक्रम में शमा बांध दिया। इस दौरान रचित प्रियांशु अग्रबाल ढीले मोनू अग्रबाल आकाश रिश्की अमन अग्रबाल सौरभ पुरवार रवि गोयल अमित राठौर बिनीत कुमार आशीष अग्रबाल लकी ऋषभ अनूप राहुल सुलभ निक्कू आदि भक्त मौजूद रहे है।
कोंच में 1 दिसंबर से होगा आर्ट ड्राइंग क्लास का शुभारंभ
कोंच मंडी भाव
कोंच में खाटू श्याम जी के जन्मदिन पर हुई भजन संध्या, खूब बटा प्रसाद
शक्तिकेन्द्र मालवीय नगर की वोटर चेतना अभियान की सरस्वती शिशु मंदिर हाटा में हुई शुरूवात
सूरजज्ञान महाविद्यालय में हुआ स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम
Jalaun mobail vani se nivedan hai hamara ration card banvane ke kripya bnva Diya jaye
Jalaun mobail vani
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.