लक्ष्य पूरा करने को 15 दिन पहले शुरू होगी गेहूं खरीद
संडीला-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संडीला इकाई द्वारा आयोजित खेलो भारत स्वामी विवेकानंद क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सांसद अशोक रावत रहे जिन्होंने टॉस कर साहिल स्पार्टन वर्सेस समद खेड़ा इलेवन का मैच प्रारंभ कराया जिसमें निर्णायक के रूप में अनुरूध सिंह उर्फ बंटी सिंह रहेऔर फाइनल मैच के समापन सत्र की मुख्य अतिथि डॉ अंजू बाला सदस्य एससीएसटी आयोग ने विजेता स्टाइलिश पाटन को पुरस्कार दे सम्मानित किया अंजू बाला ने विजई टीम को बधाई दी और स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला इस मैच के मैन ऑफ द मैच जीसान लेफ़्टी रहे और इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज तौसीफ गाजी रहे इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री विकास जिला प्रमुख मणीन्द गुप्ता, जिला संगठन मंत्री श्याम, नगर अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, नगर मंत्री दिव्यांशु चौहान नगर सही मंत्री मृदुल सूरज सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
कासिमपुर मे संडीला मल्लावां मार्ग पर ग्राम निर्मल पुर के जय सुभाष डिग्री कॉलेज के पास तीव्र गति से आ रहे ट्रक की टक्कर से 18 वर्षी छात्र की मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई। आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया, दोनों तरफ लंबी वाहनों की लाइन लग गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना कासिमपुर के अंतर्गत संडीला मल्लावा मार्ग पर अपराह्न पीवीआर इंटर कॉलेज का छात्र हर्ष जयसवाल पुत्र अनिल जायसवाल निवासी कहली उम्र 18 वर्ष साइकिल से स्कूल से वापस घर आ रहा था, इसी दौरान तेज गति से अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी, मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। आनन फानन में कई थानों की पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोनों तरफ जाम के कारण वाहनों की कतारे लग गई। ग्रामीणों के अनुसार इस मार्ग की पटरी पूरी तरह से खत्म हो गई है। पैदल व साइकिल चालकों के आगमन में काफी मुश्किल होती है। दोनों तरफ की झाड़ियों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घट चुकी है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। कई लोगों की जान चली गई। प्रशासन से कई बार पटरी मरम्मत व झाड़ी कटवाने की मांग की, परंतु कोई कदम नहीं उठाया गया। जिसके चलते घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मार्ग पर कई इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज हैं। हजारों छात्रों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। थोड़ी सी चूक से व्यक्ति की जान चली जाती है, लोगों में काफी गुस्सा आक्रोश है।
204 किसानों के खातों में पहुंचेगी 44 लाख की क्षतिपूर्ति
घर घर जाकर दीपोत्सव का कर रहे आग्रह
संडीला- कोतवाली क्षेत्र के सेंट थेरेसा बाईपास के निकट रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव की शिनाख्त करवाने के प्रयास मे जुट गयी परिजनों को सूचना मिलने परिजन मौके पर पहुँचे तो उसकी माँ कलावती ने अपने पुत्र अखिलेश कुमार 28वर्ष निवासी महतवाना संडीला के रूप मे शिनाख्त की वही परिजनों मे कोहराम मच गया उसकी माँ ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह घर से दवा लेने के लिए निकला था शाम तक घर वापस न आने पर देर रात उन्हें सूचना मिली कि उनका बेटा ट्रेन की चपेट मे आ गया मृतक युवक अविवाहित था मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
संडीला- समस्याओ का समाधान न हो पाने से आहत भाकियू इण्डिया ने ब्रहस्पतिवार को प्रतापनगर संडीला मार्ग जाम कर दिया था। 10 घंटे बाद नायाब तहसीलदार अंकित तिवारी ने कार्यवाही कर कब्जा जमीन को खाली करवाया था परंतु कब्जे की जमीन पर से गाड़ी हटाने के बाद धरना समाप्त किया गया एवं नायब तहसीलदार अंकित तिवारी को ज्ञापन सौंपा । भाकियू इण्डिया महिला की ज़िला अध्यक्षा रेखा दीक्षित ने बताया कि मल्हेरा चौकी के अंतर्गत ग्राम मथुरागढ़ी मे मनोज व सतीश पुत्रगण सत्यनरायन के द्वारा तुलसीराम की जमीन पर जबरदस्ती किया जा रहा है। नायब तहसीलदार अंकित तिवारी ने दोनो पक्षों को खाली पड़ी जमीन पर कोई भी कार्य न करने की हिदायत देते हुए कहा की जब तक अदालत का आदेश नहीं आता तब कोई भी कार्य नही करेगा शुक्रवार को भाकियू ने नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा इस दौरान देवेश त्रिपाठी, अवधेश, अखिलेश, रंजीता, छोटी, प्रतिज्ञा, केतकी, शैलेन्द्र शशि, कुसमा शिवालीं सिंह आदि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश राज्य, हरदोई जिला, संडीला ब्लॉक से सजनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला है
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अब तक 11 12 आवेदक जांच में 130 अपात्र बाहर
धान क्रय केन्द्रो पर किसान पहुंचता नहीं है लेकिन शाम होते ही कागजों पर खरीद बढ़ जाती है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर शाम होते ही कागजों पर खरीद दिखाने के लिए ये किसान कहाँ से आ जाते हैं। हालांकि यहाँ कितने हकीकत में किसान आ रहे हैं ये सरकारी तंत्र भी बताने से आंखे चुरा रहा है। तहसील शाहाबाद में हो रही है फ़र्ज़ी तरीक़े से ख़रीद। आपको बताते चलें कि जनपद हरदोई के तहसील शाहाबाद में 8 परगना है और इन परगनों में 306 ग्राम सभा है इन ग्राम सभा में सामान्य गाँव से ज्यादा चकबंदी वाले गाँव में रजिस्ट्रेशन हुए है, लेकिन सामान्य गांवो में किसानो की संख्या तहसीलों के अनुसार कम है? कुल सत्यापन की संख्या 6279 है ख़रीद हुए किसानों की संख्या 3738 है। ख़रीद। जानकारी अनुसार चकबंदी के गांव में सैकड़ों की तादात में किसानो के कागजों का सत्यापन हुआ है। जबकि चकबन्दी वाले गाँव में किसानों की किसी भी प्रकार की कोई भी ज़मीन का लेखा-जोखा नहीं होता है। जिससे यह नहीं पता लगाया जा सकता किस किसान के पास कितनी ज़मीन है ? वहीं चौकाने वाली बात तो तब सामने आई जब फर्जी किसान असली किसान पर भारी पड़ गए। जी हाँ – चकबन्दी वाले गाँव में फ़र्ज़ी तरीक़े से ज़मीन का सत्यापन करवाके धान माफियाओं ने धान क्रय केंद्र पे फ़र्ज़ी किसानों को असली किसान बना कर धान बेच दिए है।