Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को नवनिर्मित मंदिर में राम लला मूर्ति की होने वाली प्राणप्रतिष्ठा की प्रक्रिया के प्रथम चरण में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद बेनीगंज कोथावां खण्ड पदाधिकारियों के सहयोग से पूजा अर्चना के पश्चात, पूजित अक्षत के कलश को प्राप्त किया गया। जिन्हें नगर के रामलीला मैदान प्रांगण में लाकर बड़े ठाकुर द्वारा राम मंदिर में पहुंचाया गया। विहिप एवं राम भक्तों द्वारा पुजित अक्षत कलश को, जन मानस तक प्राण प्रतिष्ठा को निमंत्रण देने हेतु संघ को सौपा जाना था। इसलिए पूजित अक्षत के स्वागत और अभिनन्दन हेतु विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष लव कुमार मिश्रा की अगवाई में एक पावन भव्य पैदल यात्रा के माध्यम से पूज्य अक्षत कलश को बड़े ठाकुर द्वारा मन्दिर में महन्त कृष्ण दास की उपस्थिती में पहुचाया गया, उक्त कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने प्रतिभाग किया। इस पावन यात्रा में लोगों ने अक्षत कलश के दर्शन किए, फूलों की वर्षा की, जय श्री राम के नारों, और भजन हनुमान चालीसा पाठ के साथ अक्षतों का अभिनन्दन और स्वागत किया गया। इस दौरान लव कुमार मिश्रा, स्वरूप नारायण अस्थाना, नरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, संचालक वैधनाथ, उमेश श्रीवस्तव, राहुल पांडेय, अंकित सिंह, अमन वैश्य, दीपक शर्मा, पुष्कर वैश्य, नवल किशोर साधू, दीपू दिवेदी, देवसेन अवस्थी, सुरेश चंद्र सोनी, दिलीप गुप्ता, रोहित वैश्य, जैनेंद्र वैश्य, सत्तू गुप्ता, अशोक वर्मा, महन्त कृष्ण दास, विमल वर्मा, रजत गुप्ता, सेलेंद्र मिश्रा, आदि तमाम भक्त उपस्थित रहे।
पचकोहरा पैडापुर चमरहिया सुजौरा मढिया आदि गांवों में नहीं पकड़वाए गए घुमंतू पशु सुरसा क्षेत्र के पचकोहरा, चमरहिया सुजौरा पैडापुर मढिया आदि गांवों में अन्ना पशु किसानों को परेशान कर रहे हैं।आदेश के बावजूद भी इन गांवों से छुट्टा पशुओं को नहीं पकड़वाया गया। जबकि जिम्मेदारों को अवगत भी करवाया गया लेकिन इस मामले में ध्यान ही नहीं दिया गया। बताते चलें की शासन प्रशासन की ओर छुट्टा पशुओं पर अंकुश लगाने लिए उनको गौशालाओं में भिजवाने का अभियान चला था।जिसमें सुरसा विकास खंड के कई ग्राम पंचायतों से पशुओं को पकड़वा कर गौशाला भी भिजवाया गया। लेकिन पचकोहरा पैडापुर चमरहिया सुजौरा मढिया आदि गांवों में ना ये अभियान कोरा साबित हुआ और पशुओं को पकड़वाने के आदेश पर ध्यान ही नहीं दिया गया।जिस कारण क्षेत्र में छुट्टा पशुओं का आतंक बढ़ गया है। पचकोहरा व पैडापुर के प्रवीन कुमार मधुर पाल सर्वेश संदीप सिंह आदि बताते हैं की इस समय सुबह तड़के और शाम को पशु अधिक परेशानी दे रहे हैं ।झुंड के झुंड खेतों में घुस जाते हैं। जबकि ठंड के कारण अधिकतर किसान सुबह और शाम को खेतों की रखवाली नहीं कर पा रहा है।
आयुर्वेद में आंवला को बहुत गुणकारी बताया गया है। ये ना केवल शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाते हुए आपको सर्दियों में सर्दी-जुकाम से बचाता है। बल्कि पेट की समस्याओं से भी राहत देता है। बताते हैं कि अगर किसी को लगातार कब्ज की समस्या बनी रहती है और पेट ठीक तरीके से साफ नहीं होता है तो ऐसे में उन्हें आयुर्वेद में बताए तरीकों के हिसाब से आंवले का सेवन करना चाहिए। आइए हम बताते हैं आंवले को खाने का एक इफेक्टिव तरीका जो कब्ज को खत्म करने में करेगा आपकी मदद। आंवले का ताजा जूस करेगा आपकी कब्ज दूर अगर आपको कब्ज ज्यादा हो रही है और पेट फूलने की समस्या होने लगी है। तो ऐसी स्थिति में रोजाना सुबह खाली पेट आंवले के जूस को पिएं। आंवले का जूस बनाने के लिए तीन से चार आंवला लेकर उसे कूट लें,फिर कपड़े की मदद से छानकर जूस निकाल लें। इस जूस को रोजाना सुबह खाली पेट पिएं। कुछ दिनों में कब्ज की समस्या खत्म होने लगेगी और पेट आसानी से साफ होगा। ताजा आंवला ना होने पर आंवले का पाउडर का करें सेवन अगर आंवले का सीजन नहीं चल रहा है लेकिन आपको आंवला को सुबह के समय लेना है तो आंवले का पाउडर ले सकते हैं। रोजाना रात को एक चम्मच आंवले का पाउडर एक गिलास पानी में भिगोकर ढंक दें। सुबह इस पानी को कपड़े से छानकर पी जाएं। कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद कब्ज की समस्या दूर होने लगेगी। आंवले से इम्यूनिटी बढ़ती है अगर सर्दियों में बार-बार सर्दी-जुकाम आपको परेशान करने लगता है तो ताजा आंवले को धूप में थोड़ा सा सुखाकर शहद में डुबोकर रख दें। रोज इस शहद में भीगे आंवले को खाने से सर्दी-जुकाम जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है और शरीर की इम्यूनिटी पावर भी बढ़ जाती है।
परिषदीय विद्यालयों में दिए गए टैबलेट शिक्षक संघ के विरोध के बावजूद 60 प्रतिशत सक्रिय हो गए है। इसके साथ ही शिक्षकों ने एप भी डाउन लोड करना शुरू कर दिया है। जिससे विद्यालयों के डिजिटलाइजेशन हो जाएगा* जिले में 3446 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें से 2777 विद्यालयों को 5212 टैबलेट उपलब्ध कराए गए थे। शिक्षकों को टैबलेट को सक्रिय कर 14 पंजिकाओं को डिजिटलाइजेशन करना था और इसके साथ ही एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी थी। शिक्षक संघ ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध कर रहे हैं। वहीे विभागीय अधिकारी टैबलेट को सक्रिय कर विद्यालयों के डिजिटलाइजेशन पर जोर दे रहे है। इसी के चलते टैबलेट को सक्रिया करने के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले में 15203 शिक्षक तैनात हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले के 2777 विद्यालयों को उपलब्ध कराए गए 5212 टैबलेट में 3127 टैबलेट सक्रिय हो गए हैं। जो दिए गए टैबलेट का 60 प्रतिशत से अधिक है। वहीं 11 टैबलेट पर प्रेरणा एप भी डाउन लोड किया जा चुका है। जिससे विद्यालयों के डिजिटलाइजेशन में मदद मिलेगी। बीईओ मुख्यालय आरके द्विवेदी ने बताया कि टैबलेट तो सक्रिय हो रहे है। विद्यालयों का डिजिटलाइजेशन शुरू हो गया है। मगर अभी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं हो रही है।
जिला प्रशासन और अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राजकीय इंटर काॅलेज के मैदान में दिव्यांग मेला का आयोजन किया गया। मेले में सभी 19 विकास खंडों से आए 1957 दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया* इसके बाद मैदान में लगे अलग अलग काउंटरों पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने, सहायक उपकरण के लिए परीक्षण कराने का कार्य पूरा किया गया। मेले के दौरान 364 दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाकर सौंप दिए गए। एलिम्को की ओर से सहायक उपकरण के लिए 166 दिव्यांगों को चिहिन्त कर लिया गया। मेले के दौरान डीएम एमपी सिंह ने घोषणा की है कि अगले तीन माह के अंदर हर ग्राम पंचायत के दिव्यांग का सर्टिफिकेट भी बनेगा और नियमों के मुताबिक उसे सहायक उपकरण भी दिलाया जाएगा। जीआईसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम एमपी सिंह ने एडीएम प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी, परियोजना निदेशक गजेंद्र तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. राम प्रकाश व दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी रिचा गुप्ता की मौजूदगी में किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से यह मेला आयोजित हुआ है। मेले में बड़ी संख्या में दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आय प्रमाण पत्र न होने की वजह से बड़ी संख्या में दिव्यांगों का सहायक उपकरण के लिए परीक्षण नहीं हो पाया है। इसलिए ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से संबंधित गांव के दिव्यांगों की सूची मंगवाकर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। मेले के दौरान दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए 505 लोगों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 364 के प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए। 99 दिव्यांगों को बेरा मशीन से टेस्ट के लिए लखनऊ रेफर किया गया हैं। 42 लोगों के प्रमाण पत्र पहले से ही बने हुए थे। एलिम्को की टीम ने 166 लोगों को सहायक उपकरण देने के लिए चिहिन्त किया है। एलिम्को टीम के पास सहायक उपकरण के लिए 203 ऐसे लोग भी पहुंचे जिनके पास आय प्रमाण पत्र नहीं था। ऐसे लोगों को डीएम की ओर से आयोजित किए जाने वाले तहसील स्तरीय शिविरों में लाभांवित किया जाएगा। सहायक उपकरण के लिए एलिम्को की टीम के पास 189 लोग ऐसे भी पहुंचे जिन्हें तीन साल के अंदर ही सहायक उपकरण दिया जा चुका है। कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डा. रोहताश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. पंकज मिश्रा और डा. जितेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे। स्काउट गाइड ने भी व्यवस्था संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीओ सिटी अंकित मिश्रा भी लगातार आयोजन स्थल पर बने रहे। ...भरोसा रखिए तीन माह के अंदर हर किसी को मिल जाएगा सहायक उपकरण डीएम एमपी सिंह ने दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भरोसा रखें। तीन माह के अंदर हर दिव्यांग को नियम और जरूरत के हिसाब से सहायक उपकरण उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों को सहायक उपकरण फरवरी में अमर उजाला के सहयोग से मिल जाएंगे और जो भी पात्र बचेंगे उन्हें जिला प्रशासन उपकरण दिलवाएगा। डीएम ने खुद संभाली व्यवस्थाएं, सिटी मजिस्ट्रेट दिन भर रहे सक्रिय डीएम एमपी सिंह ने दिव्यांग मेले की व्यवस्थाएं खुद संभालीं। जो भी दिव्यांग उन्हें समस्या बताता, डीएम फौरन ही उसका समाधान कराते रहे। बड़ी संख्या में ऐसे दिव्यांगजनों ने भी पंजीकरण करा लिया था, जिन्हें या तो आवासीय योजना का लाभ नहीं मिला या फिर जिनके पास शौचालय नहीं था। ऐसे लोगों के भी आवेदन डीएम ने अपने पास रखवा लिए और फिर संंबंधित अधिकारियों के साथ ही खंड विकास अधिकारियों को भी परीक्षण कर पात्रता के आधार पर लाभ देने के निर्देश दिए। नगर मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सुबह नौ बजे से ही मैले में पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट दिव्यांगों को मैदान से रवाना करने के बाद ही देर शाम निकले।
कछौना। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने नकली शराब बनाने व कारोबार के आरोप में भाजयुमो नेता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है
हरदोई। अपराधियों व अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखें और त्वरित कार्रवाई के लिए प्रत्येक दिन बीट सिपाही व चौकीदार से