केंद्रों की कमियां दूर करें प्रधानाचार्य- डीआईओएस
केजीबी के शिक्षक और विद्यालयों का होगा मूल्यांकन
लखनऊ विश्वविद्यालय की चल रही परीक्षाओं की व्यवस्थाएं परखी
Transcript Unavailable.
माह जनवरी से जनू 2024 तक के सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन कार्यक्रम निर्धारित अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में होने सम्मूपर्ण समाधान दिवस में एसपी एवं जनपद स्तरीय सभी अधिकारी द्वारा प्रतिभाग करेगें:-एम0पी0 सिंह हरदोई :- जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि राजस्व अनुभाग के अनुपालन में माह जनवरी से जनू 2024 तक के सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन कार्यक्रम की तिथि निर्धारित कर दी गयी है और जिसमें अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में होने वाले सम्मूपर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक एवं जनपद स्तरीय सभी अधिकारी प्रतिभाग करेगें। जिलाधिकारी ने बताया कि 06 जनवरी 2024 को तहसील सवायजपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस उनकी अध्यक्षता में, सदर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में व बिलग्राम में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा और इसी तरह 20 जनवरी को तहसील सदर में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में, बिलग्राम में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एवं शाहाबाद में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा, 03 फरवरी को बिलग्राम में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में, शाहाबाद में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में, सण्डीला में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, 17 फरवरी को शाहाबाद में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में, सण्डीला में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में व सवायजपुर में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, 02 मार्च को सण्डीला में अधोहस्तक्षरी की अध्यक्षता में, सवायजिपुर मंे मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एवं सदर में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तथा 16 मार्च 2024 को सवायजपुर में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में, सदर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में और बिलग्राम में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया की इसी तरह 06 अप्रैल 2024 को तहसील सदर में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में, बिलग्राम में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में व शाहाबाद में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, 20 अप्रैल को बिलग्राम में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में, शाहाबाद में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में व सण्डीला में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, 04 मई को शाहाबाद में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में, सण्डीला में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में, सवायजपुर में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, 18 मई को सण्डीला में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में, सवायजपुर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में व सदर में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में और 01 जून को सवायजपुर में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में, सदर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में व बिलग्राम में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में और 15 जून 2024 को तहसील सदर में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में, बिलग्राम में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तथा शाहाबाद में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि निर्धारित सारणी में अंकित तहसीलों में मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा तथा शेष अन्य तहसीलों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें तहसील स्तरीय समस्त अधिकारियों द्वारा अनिवार्य रूप से भाग लिया जायेगा। -------------------------
विकसित भारत 2047 पर भाषण प्रतियोगिता का होगा आयोजनः-प्रतिमा वर्मा हरदोई :-जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र प्रतिमा वर्मा ने बताया है कि MY भारत-विकसित भारत 2047 पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 08 जनवरी या 09 जनवरी 2024 को प्रस्तावित की गयी है। भाषण प्रतियोगिता का अधिकतम समय 07 मिनट निर्धारित किया गया है। इस प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की आयु 12 जनवरी 2024 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। भाषण प्रतियोगिता मे जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को प्रमाण पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया जाएगा तथा प्रथम विजेता को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। राज्य स्तर पर विजेताओं को प्रथम पुरस्कार-1,00,000 रु० द्वितीय पुरस्कार- 50,000 रु० तृतीय पुरस्कार 25,000 रु पुरूस्कार स्वरूप् दिया जायेगा। भाषण प्रतियोगिता हेतु आवेदन फॉर्म भरकर कार्यालय की ईमेल आई० डी० nykhardoi1@gmail.com पर प्रेषित करें अथवा कार्यालय जिला युवा अधिकारी, नेहरु युवा केंद्र, हरदोई 250 सिविल लाइन्स, निकट जिन्द्वीर चौराहा, सीतापुर रोड, हरदोई में हाथों हाथ जमा कर सकते है। इस प्रतियोगिता मे आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जनवरी 2024 है। ----------------------------
बेनीगंज।भारतीय किसान यूनियन इण्डिया गुट की महिला ज़िला अध्यक्षा रेखा दीक्षित ने प्रेस वार्ता मे बताया कि सरकार द्वारा भूमाफियाओ पर सिकंजा कस कर गरीबो का हक दिलाने का डबल इंजन की सरकार काम कर रही है।लेकिन प्रसासन के कुछ भृष्ट कर्मचारी सरकार के दिशा निर्देशों की धज्जिया उड़ाते हुए नजर आ रहे है।भारतीय किसान यूनियन इंडिया द्वारा दबंगों द्वारा जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन को चेतावनी देकर दिनांक 4 तारीख 2024 दिन बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन इंडिया की महिला जिला अध्यक्ष हरदोई के द्वारा मल्हेरा चौकी का घेराव और रोड जाम करने का काम करेगी।या तो इन दबंग भूमियों पर कार्रवाई की जाए और कब्ज छुड़वाया जाए वरना धरना निश्चित काल का रहेगा और ज्ञापन डीएम और एसपी को सौप जाएगा अगर ठंड में कोई भी हमारा किसान भाई या बहन मरता है या बीमार होता है।उसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी प्रशासन को नए साल का नया आगाज यह मनमानी नहीं चलेगी अवैध कब्जदारों के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज हो और यह मामला दो जगह का है थाना अतरौली थाना संडीला अतरौली थाने में रायपुर सोमवंशी गांव में शैलेंद्र सिंह हमारा कार्यकर्ता है और मथुरा गाड़ी में तुलसीराम दोनों की अवैध जमीनों पर कब्जा हो रहा है यह जमीन कब्जा मुक्त होनी चाहिए और ज्ञापन डीएम और सपा को ही दिया जाएगा इसके लिए हमारे किसान भाई अनिश्चितकाल धरने का पर बैठेंगे।
भरावन क्षेत्र के कुरौध के मैदान पर झबरेश्वर द्वितीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सिकंदरपूर व कौड़िया टीम के बीच मैच खेला गया जिसमें कौड़िया ने सिकंदरपुर को हरा दिया
स्वच्छता मिशन की उड़ाते धज्जिया सफाईकर्मचारी ग्राम प्रधान से पत्रकारों ने जब ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में पूछा तो बात ही नही किया विकास खंड सण्डीला के अंतर्गत ग्राम माहसोंना में कई महीनों से नही हुई साफ सफाई जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है ने मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि गांव में कई महीनों से साफ सफाई न होने के कारण नालियों में काफी गंदगी का जमावड़ा हो जाता है जिससे गांव में काफी बीमारिया फैलती है चिकुनगुनिया , टाइफाइड जैसे घातक लक्षण वाले रोग उत्पन्न होते है जिससे गांव के बच्चे बुजुर्गों में काफी बीमारी फैलती है गांव वाले ने बताया कि प्रधान से कहो कि नालियों की सफाई करवा दो तो कोई जवाब नही देते मीडिया कर्मियों ने जब प्रधान से बात किया तो प्रधान प्रतिनिधि ने कहा जो आपको करना हो कर लो मैं कोई जवाब नही दूंगा ग्रामीणों ने बताया सफाई कर्मचारी तो ध्यान ही नही देते है जिससे काफी दिक्कतें होती है...
सोशल साइट पर सस्ता लैपटॉप देने का झांसा दे कर हुई थी ठगी। हरदोई। साइबर सिक्योरिटी सेल साइबर क्राइम पर कंट्रोल करने में कदम-कदम आगे बढ़ रहा है। सेल ने सोशल साइट पर सस्ता लैपटॉप देने का झांसा दे कर ठगे गए 65 हज़ार 990 रुपये वापस कराए गए हैं। साइबर सेल से इस तरह की शिकायत पुलिस लाइन में जन-सुनवाई के दौरान की गई थी। साइबर सेल एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी की गाइडलाइन पर साइबर क्राइम को कंट्रोल करने के लिए जुटा हुआ है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार और सीओ सिटी अंकित मिश्रा की अगुवाई में सेल ने सोशल साइट पर सस्ता लैपटॉप देने का झांसा देते हुए की गई 65 हज़ार 990 की ठगी के मामले में फौरी कार्रवाई करते हुए बैंक की मदद से साइबर क्रिमिनल्स के खाते को ब्लाक कर ठगी गई सारी रकम पीड़ित के खाते में वापस लौटाई गई है। एसपी गोस्वामी ने बताया है कि साइबर सिक्योरिटी सेल पूरी तत्परता के साथ साइबर क्राइम को कंट्रोल करने में जुटा हुआ है।