योगी सरकार द्वारा आवारा जानवरों के लिए तमाम प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी आवारा जानवर किसने की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं क्षेत्र में गौशाला तो बना हुआ है लेकिन गौशाला में एक भी जानवर नहीं है जिसे किस दिन रात खेतों पर बैठकर अपनी फसलों को बचा रहे हैं
रविवार की शाम शाहजहांपुर-हरदोई हाइवे पर शाहाबाद कोतवाली के सामने खडे ई-रिक्शे में तेज रफ़्तार बाइक सवार जा टकराया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गाया। आनन-फानन में कोतवाली पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस के द्वारा शाहाबाद अस्पताल पहुँचाया जहाँ पर घायल का उपचार चल रहा है। बता दें कि हुसेपुर लुकमानपुर निवासी नवल किशोर अल्हापुर की तरफ से गाँव जा रहा था, जैसे ही वह शाहाबाद कोतवाली के सामने पहुंचा, अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खडे रिक्शे में जा टकराया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गाया।
शाहाबाद , हरदोई। पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने रविवार की देर शाम पूरे नगर में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। पैदल गश्त करते हुए एसपी ने आम जनमानस में सुरक्षा भावना का संचार किया। यह रूटमार्च कोतवाली से शुरू होकर बस स्टैंड से सिनेमा चौराह होते हुए घासमंडी तिराहे से वापस कोतवाली आकर खत्म हुआ। इस दौरान जगह-जगह खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। एसपी ने सभी को चेताया कि आप कोई भी अशांति ना फैलाएं। अगर कोई ऐसा करता है तो पुलिस को सूचित करें, पुलिस आपका सहयोग करेगी। आपकी सतर्कता से न सिर्फ अपराध रुकेगा बल्कि क्षेत्र में शांति भी रहेगी। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
Transcript Unavailable.
*घटिया किस्म सामग्री से हो रहा पुलिया निर्माण कार्य, जनता में आक्रोश* विकास खंड माधौगंज क्षेत्र कुरसठ व देबियापुर के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उनके सम्पर्क मार्ग पर बन रही पुलिया मानक विहीन तरीके से बनाई जा रही हैं। ठेकेदार चन्द्र भान यादव की मनमानी के चलते हो रहे नवनिर्माण कार्य में लग रही सामग्री में घटिया ईट व मानक से कम सीमेंट का भी उपयोग किया जा रहा है, निर्माण हुए कार्य में ऊपर से सीमेंट लगी है,का दिखावा किया जा रहा है। जिससे सरकार की मंशा पर साफ तौर पर जिम्मेदारों द्वारा पानी फेरा जा रहा है। उपरोक्त विषय पर कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया नव निर्माण कार्य ठीक हो रहा है। जानकारी के लिए ठेकेदार से बात कर लीजिए। मामले की जानकारी ठेकेदार चन्द्रभान यादव से फोन कॉल पर जुटानी चाही तो संपर्क नहीं हो सका। सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक पटेल, दिवाकर वेदपाठी,समसेर अली एडवोकेट, पवन पटेल,संतोष पटेल, रामखेलावन सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराएं जाने की मांग की है।।
*भूमाफियाओं तथा तहसील प्रशासन की मिली भगत से सरकारी भूमि पर हो रहा कब्जा* *समाजसेवी सहित ग्रामीणों ने सरकारी भूमि को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराएं जाने की,की मांग* विकास खंड माधौगंज क्षेत्र कुरसठ बुजुर्ग देहात में भूमाफियाओं के हौंसले बुलंद हैं आए दिन खाली पड़ी वेशकीमती सरकारी भूमि पर अपना कब्जा कर आम जनता का शोषण करते रहते हैं ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है ग्राम सभा कुरसठ बुजुर्ग देहात के ग्राम देबियापुर निवासी मुनेन्द्र द्विवेदी, रामकिशोर, कन्हैयालाल (कन्हई), शिवराज, कृष्ण कुमार द्विवेदी,भोले, सुनील कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि उनके यहां भूमाफियाओं तथा तहसील स्तर के लेखपाल तथा कानूनगो की मिली भगत से बड़े-बड़े काश्तकारों के उन्हीं के निजी लाभ के लिए श्रेणी 3 की भूमि, श्रेणी 2 की जमीन बताकर नाप की जा रही है जिससे वहां के छोटे-छोटे किसान व भूमिहीन, निचले तबके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके यहां 28 बीघा सरकारी श्रेणी 3 की भूमि है जिसको कब्जा मुक्त रखा जाए।सामाजिक कार्यकर्ता मोहन पटेल ,अभिषेक पटेल, संजय बाजपेई उर्फ दिवाकर वेदपाठी,पवन पटेल आदि लोगों ने जिलाधिकारी से जांच कर भूमाफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।।
अवतार दिवस पर श्री गुरु गोविंद सिंह को किया याद
नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को
5 साल तक मिलेगा निशुल्क राशन- जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह