उत्तर प्रदेश राज्य के हरदोई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अनुराग गुप्ता ने जानकारी दी कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के अंतर्गत शुद्ध एवं स्वच्छ जल का किस तरह प्रयोग करें, इसके संदर्भ में नव दुर्गा सेवा संस्थान लखनऊ की टीम के द्वारा पाली के मोहल्ला भगवन्तपुर में महिलाओं को विस्तार से जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया । सभासद अभय त्रिवेदी के आवास पर आयोजित बैठक में संस्थान के ब्लॉक क्वार्डिनेटर ईशु अवस्थी व शोभा त्रिवेदी ने बताया कि शुद्ध पानी खाना बनाने व पीने के लिए उपयोगी हैं। शुद्ध जल प्राप्त करने के लिए जल को उबाल लें, जल को छान लें, और जल को स्टरलाइज कर लें। सभासद अभय त्रिवेदी ने बताया कि हमारे शरीर का 60 फीसदी हिस्सा पानी से बना हुआ है। स्वस्थ संतुलन बनाये रखने के लिए व्यक्ति को साफ पानी पीते रहना चाहिए। इंसान को कुशलतापूर्वक काम करने के लिए हाइड्रेशन के आवश्यक स्तर को बनाये रखना होगा। शुद्ध व स्वच्छ पानी व्यक्ति के शरीर को पोषण प्रदान करता है।