बेनीगंज(हरदोई)।प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी अनुसूचित जाति योजना के अंतर्गत पादप अनुवांशिक संसाधनों के संरक्षण जागरूकता हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कोथावां ब्लॉक की ग्राम पंचायत अटिया-मझिगवां में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा मिश्रिख सांसद अशोक रावत व विशिष्ट अतिथि विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई । प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह जानकारी भाजपा नेता नरेंद्र सिंह ने देते हुए बताया कि स्वर्गीय कोटपाल आदर्श विद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता नरेंद्र सिंह के तत्वाधान में राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो पूसा परिसर नई दिल्ली एवं कृषि विज्ञान केंद्र हरदोई द्वितीय के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कृषि विभाग के डॉक्टर प्रवीण सिंह विभागाध्यक्ष राष्ट्रीय पादप अनुसंधान ब्यूरो नई दिल्ली ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा आयोजित अनुसूचित वर्ग के किसानों के लिए निशुल्क कृषि उपकरण एवं महिलाओं को सिलाई मशीन का निशुल्क वितरण क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया गया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा, कृषि विभाग के डॉक्टर एस के कौशिक ,डॉक्टर पंकज कनौजिया डॉक्टर सुभाष चंद्र डॉक्टर पंकज नौटियाल,अंजलि साहू, केपी सिंह,सुरेश सिंह,रमेश सिंह सहित ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधान व तमाम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।