ईडी-सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है: #हरदोई: समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और पूर्व सांसद उषा वर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश में बदलाव के संकेत दिखाई पड़ रहे हैं, आने वाले समय में यूपी से भाजपा का सफाया हो जाएगा। पूर्व सांसद पाली बाईपास पर कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने बताया जो भाजपा के पक्ष में नहीं है उसके घर ईडी और सीबीआई भेजी जा रही है, तानाशाही का दौर चल रहा है। मुद्दों के बारे में पूछे गए प्रश्न पर पूर्व सांसद ने कहा जिन मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई थी। समाजवादी पार्टी उन्हीं मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में है। उन्होंने बताया भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया, बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया परंतु भाजपा सरकार अपने किसी भी वादे पर खरी नहीं उतरी। उन्होंने बताया किसानों को उनकी उपज का मूल्य नहीं मिल रहा है, बेरोजगार दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। शिक्षा के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं लेकिन शिक्षा के नाम पर कहीं भी स्कूल नहीं बनाए जा रहे हैं। पेपर लीक मामले पर सपा प्रत्याशी ने कहा उनके पास देने के लिए नौकरियां नहीं है इसीलिए पेपरों को लीक करने का योजनाबद्ध ढंग से कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा सपा पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में है और इस बार उत्तर प्रदेश से भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में पूर्व सांसद ने कहा महिलाओं की सुरक्षा का वादा करने वाली सरकार के कार्यकाल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिलाओं और बेटियों के साथ अत्याचार और अपराध हो रहे हैं। केवल लंबे-लंबे वादे किए जा रहे हैं। पूर्व सांसद ने कहा जनता पूरी तरह से समझ गई है कि यह सरकार केवल झूठे वादे करती है। धरातल पर इसने कुछ भी करके नहीं दिखाया। इस बार समाजवादी पार्टी के पक्ष में लहर चल रही है और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बड़ी संख्या में जीत कर लोकसभा में पहुंचेंगे। इस मौके पर डॉक्टर अरुण मौर्य, जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर यादव, रामचंद्र गुप्ता, मिथिलेश शर्मा, हसन अख्तर खान आदि मौजूद रहे।