*हरदोई: अभिभावक भी जान सकेंगे शिक्षक की शैक्षिक योग्यता* *परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक के विषय में अब अभिभावक भी जान सकेंगे। सभी शिक्षकों के विवरण का बोर्ड लगाया जाएगा, जिसमें उसकी शैक्षिक योग्यता सहित पूरा विवरण दर्ज होगा।* शासन की ओर से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के विवरण का बोर्ड स्कूल में लगाने के निर्देश दिए हैं। इसमें शिक्षक का पद नाम, योग्यता और ज्वाइनिंग की तिथि दर्ज होगी। इससे किसी भी अभिभावक को शिक्षक के बारे में पूरी जानकारी हो सकेगी। इसके लिए शासन की ओर से एक स्कूल के लिए 150 रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जिले में 3446 विद्यालय संचालित हैं। जिसमें 10 हजार शिक्षकों के अलावा एक हजार अनुदेशक और तीन हजार शिक्षामित्र तैनात हैं। बोर्ड में शिक्षकों की उपलब्धि को भी शामिल किया जाएगा। विद्यालय में जिस प्रकार अधिकारियों के कार्यकाल के बारे में बोर्ड पर लिखा होता है, उसी तर्ज पर अब शिक्षक अपना बायोडाटा फ्रेम में लगाकर दीवार पर लगाएंगे। इसमें शिक्षक का नाम पदनाम, प्रशिक्षण योग्यता, मोबाइल नंबर, आवंटित विषय, विशिष्ट उपलब्धि, शैक्षिक योग्यता, विद्यालय में तैनाती की तिथि आदि शामिल होगी। जिला समन्वयक राहुल दुबे ने बताया कि पत्र आया है। विभागीय निर्देशानुसार विद्यालयों में बोर्ड लगवाए जाएंगे।