आवारा गोवंश फसलों को नष्ट कर रहे हैं। परेशान होकर ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि गोवंशों को गोवंश आश्रय स्थल भेजा जाए। क्षेत्र में आवारा गोवंश किसानों के लिए परेशानी का सबब बने हैं। वह फसलों को नष्ट कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों पर हमला करके घायल कर देते हैं। बृहस्पतिवार को महरेपुर के गुस्साए ग्रामीणों ने आवारा गोवंशों को खदेड़कर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।