शौक्षिक भ्रमण पर निकले बीएड के प्रशिशु महाराणा प्रताप राजकीय स्थानाकृति महाविद्यालय के वीडियो पर शिक्षकों को शिक्षक ग्रहण कार्यक्रम हुआ शिक्षकों ने काशी के आसपास के परंपरागत रोजगार को विकसित करने के लिए निर्मित सेंटर वाराणसी का दौरा किया इस दौरान स्थानीय कलाओं जैसे हस्त कर बस बस से बने फर्नीचर सदियों के निर्माण चमड़े का के उद्योग से जुड़ी विशेषताओं को समझने का प्रयास किया वह केंद्र तथा उत्तर प्रदेश सरकार के व्यापारियों सर्व धन ऑन के प्रयास एवं प्रभाव को समझने की कोशिश की.......