बेनीगंज (हरदोई)।कोतवाली बेनीगंज की कमान संभालते हुए नवांगतुक प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी द्वारा नगर में पैदल ग्रस्त कर संदिग्ध वाहनों की प्रतिदिन चेकिंग अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। बताते चलें कि प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज संजय त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्र अधिकारी हरियावा के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कि कोतवाली क्षेत्र में कोई भी अपराध न सके। यदि अपराधियों के द्वारा कोई अपराध किया जाता है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु रोजाना पैदल ग्रस्त एवं वाहन चेकिंग किया जा रहा है।अभियान के अंतर्गत संदिग्ध वाहनों की भी पहचान हो सके।इससे अपराधियों में भय व्याप्त है तो वहीं आमजन नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे है।