परसपुर में साफ सफाई न होने पर ग्रामीणों में गुस्सा, बोले ग्रामीण उनके यहां 04 माह से नही हुई सफ़ाई। बोले एडीओ पंचायत ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण करा दिया गया है,सफाई कर्मी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। हरदोई। जनपद की विकास खंड अहिरोरी की ग्राम पंचायत परसपुर में स्वच्छता अभियान सफाई व्यवस्था पूरी तरह बदहाल स्थिति में है। ग्रामीणों की माने तो उनकी शिकायत पर सुधार तो दूर रहा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आखिरकार सरकारी सिस्टम से थक हार कर गांव के लोगों ने गांव की नालियों की सफ़ाई खुद करके उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद भी विकास एवं पंचायती राज विभाग चुप्पी साधे हुए हैं। गांव में तैनात किए गए सफाई कर्मी के कई माह से नदारद रहने से नालियों की गंदगी गलियों में फैल रही है।नालियां चोक हो रही हैं, गंदगी से संक्रामक बीमारी फैल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान व सचिव द्वारा सफाई कर्मी के वेतन पेरोल पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। लेकिन गांव की बदहाली से उन्हें कोई सरोकार नहीं रहा है। इस सम्बंध में एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि परसपुर गांव में एक सफाई कर्मी है ग्राम पंचायत बड़ी है, उनको गांव में सफाई न होने की जानकारी मिली थी, उनके द्वारा मौके की जांच कराकर सफ़ाई करा दी गई हैं।