संडीला- भारतीय जनता पार्टी ने अपने पुराने सांसद अशोक कुमार रावत पर फिर एक बार भरोसा जताते हुए उन्हें मिश्रिख लोकसभा से टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है अशोक रावत के टिकट मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है । अंगूरी शंकर सिन्हा ने कहा सांसद अशोक रावत ने पिछले चुनाव में जो वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद संडीला की जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए ओवर ब्रिज का निर्माण करा दिया जाएगा वो वादा पूरा हो रहा है और उन्होंने संडीला को विकास की राह पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा रविवार की सुबह से ही सांसद अशोक रावत की आवास पर लोगों की भीड़ मौजूद रही जिसमें अंगूरी शंकर सेवा समिति के अध्यक्ष अंगूरी शंकर सिंह , रईस मरहबा , फहीम खान , एराज खान , नीतीश रमन जायसवाल, अतुल तिवारी, मेवा लाल कश्यप , आदि लोगों ने भी उनको बधाई दी ।