सर्वोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 27 मार्च को होगी:-देवेन्द्र सिंह . प्रवेश आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 15 मार्च . #हरदोई: जिला समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश सर्वोदय विद्यालय कछौना एवं चठिया धनवार शाहाबाद में शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा 27 मार्च 2024 को कराई जायेगी। उन्होने कहा है कि इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों के प्रवेश हेतु संबंधित विद्यालय से प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त कर सम्पूर्ण विवरण भरकर अन्तिम तिथि 15 मार्च 2024 तक जमा करें। श्री सिंह ने बताया कि जय प्रकाश सर्वोदय विद्यालय कछौना में कक्षा 6 में अनुसूचित जाति के 42, 7 में 20, 8 में 22 व 9 में 28 छात्रों के, अन्य पिछड़ा वर्ग के कक्षा में 18, 8 में 06, व 9 में 02 छात्रों के, सामान्य के कक्षा 6 में 10, 7 में 08, 8 में 06 व 9 में 05 छात्रों प्रवेश रिक्त है। उन्होने बताया इसी तरह जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय चठिया धनवार में कक्षा 6 में अनुसूचित जाति के 42, 7 में 17, 8 में 04 व कक्षा 9 में 03 छात्रों के, अन्य पिछड़ा वर्ग के कक्षा 6 में 18, 8 में 02 व 9 में 04 छात्रों के तथा सामान्य के कक्षा 6 में 10, 7 में 04, कक्षा 8 एवं 9 में 02-02 छात्रों के प्रवेश पद रिक्त है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि परीक्षा उपरान्त पात्र आवेदकों की सूची का प्रकाशन 20 मार्च को किया जायेगा और 27 मार्च की परीक्षा में सफल छात्रों की सूची का प्रकाशन तथा प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च 2024 से प्रारम्भ कर दी जायेगी। -