हर एक व्यक्ति में कुछ अलग ही प्रतिभा होती है जो उस व्यक्ति की पहचान बन जाती है ऐसा ही एक होनहार प्रतिभा बेनीगंज नगर के एक बच्चे में देखने को मिली बेनीगंज नगर के सोनारन टोला निवासी सीबू बचपन से ही होनहार बालक है पिता रहीस अहमद पेशे से दर्जी का कार्य करते हैं शिबू का मन पढ़ाई में नहीं लगता था वह हमेशा खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से नए मॉडल बनाया करता था इसलिए नगर के लोग शिबू को शिबू इंजीनियर के नाम से बुलाते हैं इस बार शिबू ने एक जीरो वाट का बल्ब व बगीचे की लाइट बनाई है आईए जानते हैं शिबू इंजीनियर से,,,