तीन सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस.... जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बाल विकास परियोजना कार्यालयों पर कर्मियों की मोबाइल फोन से हाजिरी जांची गई। रेंडम जांच में कछौना की सुपरवाइजर मीरा कुमार और भरावन की सुपरवाइजर रूमी रानी और मंजूलता कार्यालय में नहीं मिलीं। तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। माधौगंज में सुपरवाइजर ममता, संजू, टड़ियावां में प्रधान सहायक अंजली सिंह, भरावन में कर्मचारी अनिल कुमार उपस्थित मिले थे।